Rajya Sabha Election 2024 Live Updates : राज्यसभा चुनावों (Rajya Sabha Election) को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही गहमा-गहमी के बीच आज 3 राज्यों की 15 सीटों पर वोटिंग हुई. ये तीन राज्य हैं उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश (Uttar Pradesh, Himachal Pradesh)और कर्नाटक. यूपी की 10, कर्नाटक की 4 तो हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर वोटिंग हुई. Rajya Sabha Election 2024
जानें पंचक में कौन से कार्य न करें?
पतंजलि को सुप्रीम कोर्ट का कंटेंप्ट नोटिस
UP में सपा को तगड़ा झटका लगा. यहां 7 सपा विधायकों ने बीजेपी के लिए वोटिंग की. दरअसल, 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटें खाली हैं. इनमें से 12 राज्यों की 41 राज्यसभा सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए. बाकी सीटों के लिए मतदान हुआ है. इनमें से यूपी में बीजेपी 8 और सपा को दो सीटों पर जीत मिली. कर्नाटक की तीनों सीट कांग्रेस के खाते में गईं. वहीं हिमाचल की एक सीट पर कांग्रेस बहुमत के बावजूद हार गई और बीजेपी की जीत हुई. Rajya Sabha Election
हिमाचल में सरकार गिरने का खतरा
प्रेग्नेंट हैं सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां
गगनयान के 4 एस्ट्रोनॉट्स के नामों का ऐलान
17 जिलों में बारिश का अलर्ट, कानपुर में बूंदाबांदी
बता दें कि Uttar Pradesh की खाली हुईं 10 Rajya Sabha सीटों के लिए वोटिंग हुई. BJP ने अपना 8वां उम्मीदवार भी इस चुनाव में उतारा और सपा विधायकों की क्रॉस वोटिंग से उसकी जीत हुई. 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में थे. इससे पहले 10 सीटों के लिए 10 ही उम्मीदवार थे. बीजेपी की ओर से 7 और समाजवादी पार्टी के 3. इन दसों की जीत भी लगभग तय मानी जा रही थी. लेकिन क्रॉस वोटिंग से सपा का खेल बिगड़ गया और बीजेपी के आठवें उम्मीदवार को जीत मिली.