ARTI PANDEY
एलजी विनय कुमार सक्सेना कह रहे हैं कि एक हजार फ्लोर बसों की खरीद में दिल्ली सरकार (Government of Delhi) ने घोटाला किया है। जब टेंडर नहीं हुआ बस की खरीद नहीं हुई तो घोटाला कैसे हो गया। राज्य सभा सांसद (Rajya Sabha MP) संजय सिंह रविवार को मर्चेंट चैंबर हॉल पहुंचे। उन्होंने एलजी को घेरते हुए कहा कि उन्हें हर काम में कमीशन चाहिए। एलजी ठेकेदारों को अपने पास बुला लिया करें। कमीशन न मिलने से वह यह सब कर रहे हैं। अब तो एलजी को जेल जाना पड़ेगा। यहां नगर निकाय चुनाव को लेकर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत को आए थे।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, जिला अध्यक्ष उमेश यादव, जिला प्रभारी अनुज शुक्ला, विनीत कश्यप, नारायण बाजपेई, सानू तिवारी, वसीम, आलोक तिवारी समेत कई लोग मौजूद रहे।
तहसील के पीछे बनने वाली मल्टीलेवल पार्किंग के लिए नजूल की भूमि आवंटित
पितृ पक्ष के दौरान भूलकर भी न करें ये कार्य
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का DIGITAL INDIA फेल, T 20 MATCH की टिकट लाइन लगाकर लेनी होगी
फेक न्यूज लगवाने के बाद भी ROAD SAFETY WORLD SERIES T20 फेल, सचिन तेंदुलकर भी खफा
दिल्ली के विधायकों के खरीदने की कोशिश
सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि इस समय एक डायलॉग चल रहा है कि विधायक सो जाओ नहीं तो अमित शाह ले जाएगा। भाजपा ऑपरेशन लोटस चलाती है। इसमें विधायक की खरीद फरोख्त होती है। इन भाजपाइयों ने दिल्ली में भी विधायकों को खरीदने की कोशिश की थी, जो बेकार साबित हुआ। विधायक को खरीदना और जोड़तोड़ कर सरकार बनाने की कोशिश करती है।
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन बना रहा अद्भुत संयोग, जान लें महत्व
12 साल बाद बनने जा रहा है श्राद्ध पक्ष में ये अशुभ योग, जानिए…
जानें इस बार कौन से श्राद्ध एक ही तिथि पर होंगे
केस्को रोक नहीं पा रहा बिजली चोरी
निकाय चुनाव की तैयारी
सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि मोदी (MODI) और योगी (YOGI) को देख लिया अब आम आदमी पार्टी (AAP) को भी एक मौका दीजिए। लोगों तक मूल सुविधाओं को पहुंचाना ही प्राथमिकता है। हमारे अभियान सेल्फी विद सरकारी स्कूल ने यहां की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। ऐसी ऐसी फोटो और वीडियो देखी जो चिंता का विषय है। यूपी सरकार अब तक बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया नहीं करा सकी है। एक सरकारी स्कूल के बड़े अफसर ने यह फरमान किया की कोई भी स्कूल फोटो या वीडियो नहीं बना सकता है। आप जल्दी स्कूल बचाओ अभियान चलाएगी।
नहीं आएंगे बॉलीवुड स्टार, ओपनिंग सेरेमनी के ब्रॉडकास्ट का नहीं मिला समय
इस नवरात्रि ‘हाथी’ पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें
कहां और कैसे करें श्राद्ध, इन नियमों का पालन
पितरों का श्राद्ध करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां
कोई नहीं है टक्कर में
तानाशाही और लाठी से लोकतंत्र नहीं चलता है। लोग कहते हैं कि मोदी का कोई विकल्प नहीं है। अब अरविंद केजरीवाल का कोई विकल्प नहीं है। दिल्ली में तीन दफा जीत दर्ज की है। पंजाब में दूसरी बार में ही सरकारी बना लिया। गोवा में दो सीट मिली है और गुजरात भी जीतने की तैयारी है। यह चुनाव भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए है।
संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस (Congress) के सभी बड़े नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। इसलिए अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) देश जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। इससे पुराने नेता तो पार्टी न छोड़ें। सपा और बसपा ने यूपी सिर्फ जातीय राजनीति करती है। इससे यहां की जनता का कोई भला नहीं होता है। यहां के लोगों को सबसे पहले वह सुविधाएं चाहिए जिनकी उनको सख्त जरूरत है।
लॉ की किताबों में शामिल होगा पीयूष जैन
नीरज स्वीट हाउस पर 90 हजार, सिल्वर स्पून्स बेकरी पर 75 हजार
11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
पितरों के नाराज होने के ये हैं संकेत, जान लें…