Raksha Bandhan 2024 : राखी (Raksha Bandhan) बांधने के साथ-साथ राखी को उतारने के भी कई नियम हैं, जिनका ध्यान रखने पर व्यक्ति को जीवन में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि राखी कब और कैसे उतारनी चाहिए। Raksha Bandhan 2024
रक्षाबंधन की तिलक थाली में क्या-क्या रखना है जरूरी?
शुभ मुहूर्त
भद्रा काल के दौरान भाई के हाथ में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता। ऐसे में 19 अगस्त यानी रक्षाबन्धन के दिन दोपहर 01 बजकर 43 मिनट से शाम 4 बजकर 20 मिनट तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रहने वाला है। माना जाता है कि शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई पर राखी बांधने से उसके सौभाग्य में वृद्धि होती है।
सावन खत्म होने से पहले जरूर कर लें ये काम
जानें, क्या रक्षाबंधन के दिन रखना चाहिए सावन के आखिरी सोमवार का व्रत
राखी खोलने के नियम
कभी भी तुरंत या फिर रक्षाबंधन के कुछ दिन बाद ही राखी नहीं खोलनी चाहिए। राखी को कम-से-कम जन्माष्टमी तक बांधकर रखना चाहिए। राखी को उतारकर कभी भी इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए। आप इसे किसी बहते जल स्रोत में विसर्जित कर सकते हैं या फिर किसी पेड़-पौधे में रख सकते हैं।
जानें कौन हैं भद्रा?, क्यों भद्राकाल में नहीं बांधनी चाहिए राखी
ऐसे करें सावन सोमवार व्रत का उद्यापन
क्यों खास है यह पर्व
पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार राजा बली ने भगवान विष्णु से यह वचन लिया कि वह उनके साथ पाताल लोक में रहें। लेकिन इसके कारण माता लक्ष्मी परेशान हो गईं। उन्होंने एक गरीब महिला का रूप धारण किया और राजा बलि के पास पहुंचकर उन्हें राखी बांधी।
जानें, इस साल कब से शुरू होगा गणेश उत्सव, तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि
कब से शुरू हो रहा है पितृ पक्ष? यहां देखिए
राखी के बदले राजा ने कुछ भी मांग लेने को कहा। इसपर माता लक्ष्मी अपने असली रूप में प्रकट हुईं और उन्होंने भगवान विष्णु को पुनः अपने धाम लौटाने का वचन मांगा। राखी का मान रखते हुए राजा ने भगवान विष्णु को मां लक्ष्मी के साथ वापस उनके धाम भेज दिया।
कैसे भगवान श्रीकृष्ण का नाम पड़ा मोर मुकुटधारी? कथा
जानिए, कब है हरतालिका तीज, महत्व और पूजा विधि
सावन माह अपने ससुराल में करते हैं निवास भगवान शिव
क्या आपको भी सपने में दिखा शिवलिंग? जानिए…