Raksha Bandhan 2024 : वैदिक पंचांग के अनुसार, 19 अगस्त को रक्षाबंधन है। यह पर्व हर वर्ष सावन पूर्णिमा पर मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं। Raksha Bandhan 2024
इतने बजे तक रहेगा भद्रा का साया, राखी बांधने का मुहूर्त
ज्योतिषियों की मानें तो रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) पर शिववास योग समेत कई शुभकारी योग बन रहे हैं। अगर आप भी अपने भाई के करियर और कारोबार को नया आयाम देना चाहती हैं, तो रक्षाबंधन पर भाई को उनकी राशि अनुसार राखी बांधें।
जानें, कैसे हुआ देवी बगलामुखी का अवतरण? कथा
शुभ मुहूर्त
सावन महीने की पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त को देर रात 03 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी। इस तिथि का समापन 19 अगस्त को देर रात 11 बजकर 55 मिनट पर समाप्त होगा। सनातन धर्म में उदया तिथि से गणना की जाती है। इसके लिए 19 अगस्त को राखी मनाई जाएगी।
राशि अनुसार बांधें राखी
अगर आपके भाई की राशि मेष है, तो रक्षाबंधन पर लाल रंग की राखी बांधें। इससे कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत होगा।
अगर आपके भाई की राशि वृषभ है, तो रक्षाबंधन पर सफेद रंग की राखी बांधें। इससे कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होगा।
अगर आपके भाई की राशि मिथुन है, तो रक्षाबंधन पर हरे रंग की राखी बांधें। इससे कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होगा।
अगर आपके भाई की राशि कर्क है, तो रक्षाबंधन पर सफेद रंग की राखी बांधें। इससे कुंडली में चंद्र ग्रह मजबूत होगा।
अगर आपके भाई की राशि सिंह है, तो रक्षाबंधन पर पीले या लाल रंग की राखी बांधें। इससे कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत होगा।
अगर आपके भाई की राशि कन्या है, तो रक्षाबंधन पर हरे रंग की राखी बांधें। इससे कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होगा।
अगर आपके भाई की राशि तुला है, तो रक्षाबंधन पर सफेद रंग की राखी बांधें। इससे कुंडली में शुक्र एवं चंद्र ग्रह मजबूत होगा।
अगर आपके भाई की राशि वृश्चिक है, तो रक्षाबंधन पर लाल रंग की राखी बांधें। इससे कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत होगा।
अगर आपके भाई की राशि धनु है, तो रक्षाबंधन पर पीले रंग की राखी बांधें। इससे कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होगा।
अगर आपके भाई की राशि मकर है, तो रक्षाबंधन पर नीले रंग की राखी बांधें। इससे कुंडली में शनि ग्रह मजबूत होगा।
अगर आपके भाई की राशि कुंभ है, तो रक्षाबंधन पर आसमानी रंग की राखी बांधें। इससे कुंडली में शनि ग्रह मजबूत होगा।
अगर आपके भाई की राशि मीन है, तो रक्षाबंधन पर पीले रंग की राखी बांधें। इससे कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होगा।