Raksha Bandhan Special Train: रक्षाबंधन के अवसर पर पश्चिम रेलवे ने ‘रक्षाबंधन’ के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए छह स्पेशल ट्रेनों (Special Train) की घोषणा की है। ये ट्रेनें अलग-अलग समय पर अलग-अलग रूट पर चलेंगी। (Raksha Bandhan Special Train)
मंत्री राकेश सचान को एक साल की सजा, जमानत भी मिली,1500 का जुर्माना
मंत्री राकेश सचान की सुनवाई से पहले बिगड़ी तबीयत, कोर्ट से निकलते ही जन सुनवाई करने पहुंचे
कानपुर में मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़
बांद्रा-भावनगर टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन(Raksha Bandhan Special Train)
बांद्रा-भावनगर टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन संख्या (09207) 13 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस से शाम 7:25 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9:25 बजे भावनगर पहुंचेगी। वापसी यात्रा के लिए ट्रेन (09208) भावनगर टर्मिनस से 14 अगस्त को दोपहर 2:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 6 बजे बांद्रा पहुंचेगी। इस ट्रेन के रास्ते में पड़ने वाले मार्ग इस प्रकार हैं- बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, वीरमगाम, सुरेंद्रनगर गेट, बटोद और ढोला स्टेशन रास्ते में पड़ेंगे।
बरी करने के आदेश में अकारण हस्तक्षेप नहीं किया जाना चाहिए
खाना खाने के बाद ठंडा पानी पीने वाले हो जाएं सतर्क, होते हैं ये नुकसान
भावनगर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन(Raksha Bandhan Special Train)
भावनगर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (09208) एक सितंबर को दोपहर दो बजकर 50 मिनट पर भावनगर से दोबारा शुरू होकर सुबह छह बजे बांद्रा पहुंचेगी। वापसी की यात्रा के लिए ट्रेन (09207) सुबह 9:15 बजे बांद्रा से रवाना होगी और रात 11:45 बजे भावनगर पहुंचेगी।
श्रावण पुत्रदा एकादशी कब है? पूजा- विधि, शुभ मुहूर्त और पूजन सामग्री की लिस्ट
सावन मास की पूर्णिमा का व्रत कब रखा जाएगा? पूजा- विधि और शुभ मुहूर्त
मुंबई सेंट्रल-ओखा स्पेशल(I Raksha Bandhan Special Train)
मुंबई सेंट्रल-ओखा स्पेशल (09097) 12 अगस्त को मुंबई सेंट्रल से सुबह 11:05 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 0335 बजे ओखा पहुंचेगी। वापसी यात्रा के लिए ट्रेन (09098) 15 अगस्त को सुबह 10:00 बजे ओखा से फिर से निकलेगी और अगले दिन सुबह 0435 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। आने-जाने वाली ये ट्रेनें बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर, राजकोट, हापा, जामनगर और द्वारका स्टेशनों पर रुकेंगी।
कानपुर में रियल अस्टेट कारोबारियों के यहां आयकर विभाग का छापा
दो दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी, जानें किस दिन रहेगा उत्तम
बांद्रा टर्मिनस-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल(Raksha Bandhan Special Train)
बांद्रा टर्मिनस-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल (09191) 10 अगस्त को बांद्रा से दोपहर 2:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 4:40 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन (09192) 11 अगस्त को रात 9:40 बजे इंदौर से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1:10 बजे बांद्रा पहुंचेगी। इसके मार्ग में पड़े वाले स्टेशनों में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन और देवास शामिल हैं।
बांद्रा टर्मिनस-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल(Raksha Bandhan Special Train)
बांद्रा टर्मिनस-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल (09069) 12 अगस्त को बांद्रा से दोपहर 02:50 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 4:40 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन (09070) 13 अगस्त को रात 9 बजे इंदौर से रवाना होगी और 14 अगस्त को सुबह 11:55 बजे बांद्रा पहुंचेगी। इसके मार्ग में स्टेशन बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन और देवास पड़ेंगे, जहां ये ट्रेन रुकेंगी।
मंकीपॉक्स, डेंगू, कोरोना और अन्य संक्रमित मरीजों को यहीं कराया जाएगा भर्ती
राकेश यादव के घर मिले दो करोड़ रुपये नगद
मुंबई सेंट्रल-जयपुर स्पेशल(Raksha Bandhan Special Train)
मुंबई सेंट्रल-जयपुर स्पेशल (09183) 10 अगस्त को मुंबई सेंट्रल से रात 10:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 06:30 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन (09184) 11 अगस्त को शाम 7:35 बजे जयपुर से रवाना होगी और 12 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे बोरीवली पहुंचेगी। ट्रेन दोनों तरफ से वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर और दुर्गापुर स्टेशनों पर रुकेगी।
RAID IN KANPUR : दस संपत्तियों के मिले कागजात, विभाग कर रही जांच
पूर्णिमा तिथि और रक्षा बंधन की तिथि दो दिन, भद्रा, जानें राखी बांधने का समय
मुंबई सेंट्रल-ओखा स्पेशल(Raksha Bandhan Special Train)
मुंबई सेंट्रल-ओखा स्पेशल (09097), ओखा-मुंबई सेंट्रल स्पेशल (09098), बांद्रा टर्मिनस-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल (09191), इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल-बांद्रा टर्मिनस (09192), मुंबई सेंट्रल-जयपुर स्पेशल (09183) और जयपुर स्पेशल- मुंबई सेंट्रल (09184) के लिए बुकिंग 8 अगस्त से शुरू होंगी। बांद्रा-भावनगर टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (09207) और भावनगर टर्मिनस-बांद्रा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (09208) के लिए बुकिंग 9 अगस्त से खुलेगी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बुकिंग ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड के माध्यम से की जा सकती है, जबकि किसी भी अन्य जानकारी के लिए ग्राहक http://www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं।
इस साल कब से शुरू हो रहे पितृ पक्ष? जानें महत्व व तिथियां
BANK HOLIDAY: अगस्त माह नौ दिन बंद रहेंगे बैंक