Ramlalla First Photo : अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) करने के बाद आखिरकार 51 इंच की मूर्ति की पहली झलक लोगों को दिखाई दी। Ramlalla First Photo
अयोध्या में रामलला स्थापित, अयोध्या में श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा
पांच साल की इस मूर्ति की पहली झलक बहुत दिलचस्प है। तो आइये आप भी इस क्षण को अपनी आंखों में बंद कर भगवान राम का दर्शन करें। रामलला की मासूमियत इस मूर्ति में स्पष्ट है। इस मूर्ति का निर्माण कर्नाटक के अरुण योगीराज ने किया है। रामलला की मूर्ति सिर से पैर तक बहुत से आभूषणों से सजी हुई है।
हाथों में सोने का धनुष-बाण और माथा में चांदी और लाल तिलक। पीली धोती पहने हुए राम लला की मूर्ति चमकदार आभूषणों से भरी हुई है। राजसी आभूषणों के बीच फूलों की सजावट साफ देखने को मिल रही है। बता दें कि राम मंदिर हजारों मेहमानों से खचाखच भरा हुआ है, जिनमें कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हैं।