Ranveer Allahbadia: यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना (Samay Raina) समेत पांच लोगों पर असम में मामला दर्ज किया गया, इसके बाद अब राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी इन्हें 17 फरवरी को तलब किया है। Ranveer Allahbadia
पीएम से सम्मानित हो चुके यूट्यूबर Ranveer Allahabadia
दरअसल, National Commission for Women ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के निर्माताओं सहित अन्य को कथित अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर तलब किया है। Ranveer Allahbadia News
NCW ने क्या कहा?
इन यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स की टिप्पणियों पर आपत्ति जताते हुए एनसीडब्ल्यू ने कहा है कि ये हर व्यक्ति के सम्मान और गरिमा का उल्लंघन करते हैं, खासकर ऐसे समाज में जो समानता और आपसी सम्मान को बनाए रखने का दावा करता है।
जानकारी दें कि इलाहाबादिया और रैना के अलावा जिन लोगों को तलब किया गया है उनमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, शो के निर्माता तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा शामिल हैं।
यूट्यूब से हटा दिया गया है वीडियो
बता दें हाल के दिनों में इस शो का एक एपिसोड रिलीज किया गया है। इस वीडियो में रणवीर इलाहाबादिया ने एक ऐसा सवाल पूछा जिससे काफी बवाल मच गया। उन्होंने माता पिता को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। देश भर में बवाल होने के बाद इस वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया गया है। मुंबई और गुवाहाटी में इलाहाबादिया और रैना समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है।