#RapeCase : सजा सुन कर रोने लगा आसाराम
AGENCY
#RapeCase : आसाराम को नाबालिग से बलात्कार के मामले में आज कोर्ट ने दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। अन्य दो दोषियों को 20-20 साल की सजा सुनाई गई है। जज के फैसला सुनाते ही आसाराम रो पड़ा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अदालत के विशेष न्यायाधीश मधुसूदन शर्मा ने जोधपुर सेंट्रल जेल परिसर में यह फैसला सुनाया।
आसाराम को उम्रकैद
न्यायाधीश मधुसूदन ने आज फैसला सुनाने से पहले लंच नहीं किया और मामले की पूरी कार्रवाई खत्म की। वैसे कोर्ट का लंच टाइम 1-30 बजे होता है लेकिन आसाराम मामले में कोर्ट ने ब्रेक नहीं लिया। पीड़िता ने आसाराम पर 15 अगस्त 2013 की रात उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया था। आसाराम मामले में अंतिम सुनवाई एससी/एसटी मामलों की विशेष अदालत में सात अप्रैल को पूरी हो गई थी और फैसला 25 अप्रैल तक के लिए सुरक्षित रखा गया था।
निढाल हुआ आसाराम
- सजा का ऐलान होते ही आसाराम कोर्ट परिसर में रोने लगा और निढाल हो गया।
- वहीं इसी दौरान उसकी तबीयत भी बिगड़ गई। जिसके बाद जेल में एंबुलैंस बुलाई गई।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आसाराम को सिर दर्द, मितली की शिकायत हुई।
- वहीं दोषी करार होने पर वकील के कंधों पर हाथ रखते हुए आसाराम ने कहा कि तुम लोग कुछ तो बोलो।
- आसाराम के पक्ष में 14 वकील खड़े थे लेकिन पीड़ित पक्ष के दो सरकारी वकील उन पर भारी पड़ गए।