Rashmika Mandanna: साउथ सिनेमा (South Cinema) पर राज करने के बाद बॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान कायम कर चुकी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को जिम में वर्काउट के दौरान चोट लगी थी। Rashmika Mandanna
कॉमेडियन Kapil Sharma समेत कई एक्टर को मिली जान से मारने की धमकी
बीते दिन एक्ट्रेस को पैर में फ्रैक्चर के साथ छावा फिल्म के ट्रेलर (Chhaava Trailer) लॉन्च इवेंट में देखा गया। इस दौरान उनकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
येसुबाई की भूमिका को लेकर एक्ट्रेस ने क्या कहा?
एक्ट्रेस ने छावा में अपने किरदार को लेकर उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा, ‘दक्षिण से आने वाली लड़की के लिए महारानी येसुबाई का किरदार निभाना एक सपने के सच होने के बराबर और इसके लिए मैं डायरेक्टर लक्ष्मण सर का शुक्रिया अदा करती हूं। मेरे लिए यह सम्मान की बात है। Chhaava Trailer
सैफ के घर में दिखा शख्स और CCTV में दिखा अरेस्ट आरोपी अलग
रश्मिका ने अपनी बात पूरी करते हुए रिटायरमेंट का जिक्र छेड़ दिया। उन्होंने कहा-
मैं लक्ष्मण सर से कहती हूं कि छावा के बाद, मैं रिटायर होने के लिए भी तैयार हूं। मैं बिल्कुल भी रोने वाली एक्ट्रेस नहीं हूं, लेकिन इस ट्रेलर को देखने के बाद मैं इमोशनल हो गई हूं।
स्टार कास्ट
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर छावा का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इसमें उनके अलावा, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, नील भूपालम, संतोष जुवेकर और प्रदीप रावत भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
सिनेमाघरों में इस दिन रिलीज होगी फिल्म
छावा के रिलीज डेट की करें तो सिनेमाघरों में छावा को छत्रपति शिवाजी की जयंती से कुछ दिन पहले उतारा जाएगा। विक्की और रश्मिका स्टारर फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है।