Ration shop will become common service center in UP: कोटेदारों को योगी सरकार CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) के रूप में और सक्षम बनाने की पहल की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM YOGI) की अध्यक्षता में प्रदेश सरकार और CSC ई-गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के बीच MOU साइन किया गया। (Ration shop will become common service center in UP)
सीएम योगी से शिकायत के बाद सांसद रवि किशन ने दी मजदूरी
DOLO-650 : इनकम टैक्स के छापे में खुला 1000 करोड़ के ‘गिफ्ट’ राज!
GORAKHPUR NEWS : मजदूरों ने की सांसद रवि किशन की शिकायत CM योगी से
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ने राज्य सरकार जल्द ही प्रदेश भर की सभी उचित दर की दुकानों का और अपग्रेडेशन करने जा रही है। इससे कोटेदार और सशक्त बनेंगे और राशन वितरण के साथ अन्य सुविधाओं का फायदा आम पब्लिक को भी मिलेगा।(Ration shop will become common service center in UP)
कोटेदारों की भी बढ़ेगी कमाई(Ration shop will become common service center in UP)
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश भर में राशन की 80 हजार के करीब उचित दर की दुकानें हैं। इन दुकानों को कॉमन सर्विस सेंटर बनाए जाने से जहां कोटेदारों की आय बढ़ेगी। वहीं आम पब्लिक को भी काफी सुविधा मिलेगी। कोटेदार की दुकानों से राशन लेने के साथ ही लोग अब राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर लिस्ट से जुड़े काम भी करा सकेंगे।
कोटेदारों को मिलेगा CSC का दर्जा(Ration shop will become common service center in UP)
कोटेदार के यहां हर वह सुविधा मिलेगी जो CSC पर मिलती है। कोटेदारों को CSC का दर्जा देने की कार्ययोजना सरकार के 100 दिन के लक्ष्य के तहत पूरी की गई है। CSC ई-गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के साथ गुरुवार को होने वाला MoU कोटेदारों के लिए योगी सरकार की तरफ से बड़ा उपहार होगा।
बच्चों की आंखों का इलाज के लिए सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक की शुरुआत
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
कोटेदारों को अपग्रेड करेगी सरकार(Ration shop will become common service center in UP)
सीएम ने कहा कि यूपी सरकार कोटेदारों को जल्द ही अपग्रेड करेगी। प्रदेश में 15 करोड़ लोग कोटेदारों से खाद्यान्न लेते हैं, इसके बावजूद कई बार कोटेदारों को हेय दृष्टि से देखा जाता था। इस सोच में परिवर्तन लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से तकनीकी आधारित अभियान प्रारंभ किया गया। कोटे की दुकानों को तकनीक से जोड़ना वर्ष 2017 के पहले तक उत्तर प्रदेश के लिए सपना था।
पर, निर्धारित समय सीमा में 80 हजार कोटे की दुकानों पर सरकार ने ई-पास मशीन की सुविधा सुनिश्चित की। इसका परिणाम रहा कि कोरोना संकटकाल में भी 15 करोड़ लोगों को बिना संकट राशन मिलता रहा।
दिल्ली पब्लिक स्कूल समेत 7 स्कूलों को नोटिस जारी
भारत के सभी टोल प्लाजा पर पत्रकारों को टोल टैक्स पर मिलेगी छूट !
बैंकिंग सुविधा के लिए बैंकों से होगा MoU(Ration shop will become common service center in UP)
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोटे की दुकानों के सीएससी के रूप में सक्षम होने के साथ ही सरकार इनके जरिए बैंकिंग सुविधा के लोगों तक पहुंचाएगी। बैंकों के साथ एमओयू होगा। सरकार कोटेदारों के जरिए सामान्य नागरिक के जीवन में सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है।
MoU का हुआ आदान-प्रदान(Ration shop will become common service center in UP)
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में प्रदेश के खाद्य एवं रसद आयुक्त सौरभ बाबू एवं सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के स्टेट हेड अतुल राय ने MoU का आदान- प्रदान किया।
GORAKHPUR CRIME NEWS : दारोगा के बेटे की गोली मारकर हत्या
ICAN में हुई वैकल्पिक नैरेटिव, कल्चरल कंटेंट, मीडिया रिसर्च पर गहन चर्चा