करीब 29 हजार लीटर शराब चूहे पी गए
RAHUL PANDEY
यह खबर शराबियों को खराब लग सकती है और वह हरियाणा सरकार (Haryana Government) से नाराज भी हो सकते हैं। जी हां मामला हरियाणा के फरीदाबाद का है जहां करीब 29 हजार लीटर शराब चूहे पी गए। यह वहां की पुलिस का दावा है। अब सबसे बडा सवाल यह है कि शराब पीने के बाद यह चूहे कहां गए और उनके परिवार वालों का क्या हुआ। यह शराबी चूहे यहां ही नहीं रूके चूहों ने शराब के साथ-साथ गांजा, अफीम जैसे मादक पदार्थों के डिब्बे व पोटली भी कुतर दिए हैं। दरअसल, एक साल बाद शहर के सभी थानों में जब्त शराब को नष्ट करने के लिए पुलिस कमिश्नर ऑफिस से आंकड़ा जुटाया जा रहा था।
इस बार MAHASHIVRATRI पर बन रहा कल्याणकारी शिवयोग, जानें… होलाष्टक को क्यों माना जाता है अशुभ, पढ़ें कथाएं पुत्र प्राप्ति के लिए श्रीकृष्ण ने की थी भगवान शिव और पार्वती की पूजा, जानें विशेष मंत्र कब है AMALAKI EKADASHI, जानें …
पुलिस आंकड़ों के मुताबिक बीते साल सभी थानों ने करीब 53,473 लीटर देसी शराब, 29,995 लीटर अंग्रेजी शराब, 2804 कैन बियर व 805 लीटर कच्ची शराब जब्त की थी। यह सभी शराब शहर के सभी थानों में दर्ज 824 मुकदमों के तहत जब्त की गई थी। इन शराब को शहर के विभिन्न थानों में जब्त कर मालखानों में रखा गया था। मगर चूहों ने इन्हें भी कुतर डाला और गटक गए।
सब्जियों से भरपुर मिक्स वेज चीज़ तवा #SANDWICH
#FOOD : मूंग दाल से घर पर बनाएं स्वादिष्ट भजिया
#FOOD : घर पर क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज बनाने की आसान विधि
कम तेल में घर पर आसानी से बनांए VEG SOYA KABAB
चूहों ने सबसे ज्यादा देसी व कच्ची शराब की खत्म
पुलिस सूत्रों की मानें तो चूहों ने सबसे ज्यादा देसी शराब (Alcohol) की बोतलों को काटा है। इसकी यह भी वजह है कि देसी शराब की बोतलें प्लास्टिक की होती हैं। वहीं कच्ची शराब को भी प्लास्टिक के कंटेनर में रखा जाता है। ऐसे में चूहों ने उन्हें ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। आंकड़ों के मुताबिक चूहों ने देसी व कच्ची शराब मिलाकर करीब 20 हजार लीटर शराब डकार ली है या उनके काटने की वजह से शराब बह गई है। वहीं अंग्रेजी शराब की भी बोतलों के ढक्कन काटकर चूहों ने करीब 09 हजार लीटर जब्त शराब गायब कर दी है।