रवीना टंडन और फराह खान को राहत
चंडीगढ़, बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन और कोरियोग्राफर व फिल्म निर्माता फराह खान को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से बडी राहत मिली है। ईसाइयों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में दर्ज एफआइआर के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई पर राेक लगा दी है। रवीना टंडन व फराह खान की याचिकाओं पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने पुलिस को दोनों के खिलाफ कोई बलपूर्वक कार्रवाई न करने के आदेश दिया है।
बाइबल के शब्द का मजाक
बता दें कि एक टीवी शो में की गई टिप्पणी को लेकर अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने में फराह खान, रवीना टंडन और कॉमेडियन भारती सिंह के खिलाफ एफआरआइ दर्ज कराई गई थी। ईसाई संगठनों ने उन पर टीवी शो में पवित्र बाइबल के शब्द काे लेकर गलत टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। इन संगठनों का कहना है कि रवीना टंडन, फराह खान और भारती सिंह ने ईसाइयों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।
इसके बाद रवीना टंडन, फराह खान और भारती सिंह ने पूरे मामले पर सफाई दी थी और इसके लिए खेद भी जताया था। इसके बाद भी ईसाई संगठन उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे।
बलपूर्वक कोई कार्रवाई न करे
याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने वीरवार को रवीना टंडन और फराह खान को राहत दी। हाई कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह रवीना और फराह के खिलाफ बलपूर्वक कोई कार्रवाई न करे। हाई कोर्ट ने पूरे मामलेमें पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा।