भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एचडीएफसी बैंक (BANK) पर सख्त कार्रवाई की है. बैंक में पिछले दो साल में कई बार ऑनलाइन सेवाओं के डाउन रहने की शिकायत पर यह कार्रवाई करते हुए आरबीआई ने नए क्रेडिट कार्ड (Credit Card) ग्राहकों की साइनिंग-अप पर और आगे के सभी डिजिटल प्रोजेक्ट पर भी रोक लगा दी है.
यह खबर पढें
- #UTTARPRADESH : पत्रकार की मौत में महिला दारोगा गिरफ्तार
- #HIGHCOURT ने पूछा, ‘सरकारी सेवा की शर्तें क्या हैं?’
- देश में प्रमुख ब्रांड के शहद में चीनी शरबत की मिलावट
- सरकार का बड़ा एक्शन, IPS अधिकारी समेत कई सीनियर अफसरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
- #WHATSAPP को मिला नया अपडेट, ऐड हुए कई नए फीचर्स
रिजर्व बैंक ने कहा है कि एक बार जब वह संतुष्ट हो जाएगा कि नियामक और जवाबदेही के मसलों को हल कर लिया गया है तो ये रोक हटा ली जाएंगी. “RBI ने एचडीएफसी बैंक को 2 दिसंबर, 2020 को एक आदेश जारी किया, जिसमें पिछले दो वर्षों में बैंक की इंटरनेट बैंकिंग/ मोबाइल बैंकिंग/भुगतान उपयोगिताओं की कुछ घटनाओं से संबंधित है. जिसमें बैंक के इंटरनेट में हालिया रुकावट भी शामिल है.
कई बार सर्विस डाउन रहने की शिकायत
गौरतलब है कि पिछले दो साल में कई बार एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) के डिजिटल सिस्टम के ठप पड़ने या डाउन होने की शिकायतें आयी थीं. निजी क्षेत्र के दिग्गज एचडीएफसी बैंक की डिजिटल सेवाएं हाल में 21 और 22 नवंबर को कई घंटे तक बाधित रहने पर भारतीय रिजर्व बैंक ने सफाई मांगी थी. रिजर्व बैंक ने उस डेटा सेंटर की जानकारी मांगी थी, जहां से समस्या खड़ी हुई है.
बताया जाता है कि एचडीएफसी के डेटा सेंटर में समस्या की वजह से करीब 12 घंटे तक बैंक की यूपीआई, एटीएम और डेबिट/क्रेडिट कार्ड सेवाएं पूरी तरह से बाधित रहीं. बैंक के ग्राहकों को पिछले दो साल में तीसरी बार इस समस्या का सामना करना पड़ा है.
रिजर्व बैंक को खासकर चिंता इस वजह से थी क्योंकि पिछले 2 साल में एचडीएफसी बैंक में तीसरी बार ऐसी तकनीकी समस्या आयी है.
एचडीएफसी बैंक ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है, ‘रिजर्व बैंक ने यह सलाह दी है कि Digital 2.0 के तहत प्लान की गयी सभी डिजिटल बिजनेस गतिविधियों और प्रस्तावित आईटी अप्लीकेशन तथा नए क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की सोर्सिंग को रोक दिया जाए.’
किन गतिविधियों पर लगी रोक
- Digital 2.0 के तहत प्लान की गयी सभी डिजिटल बिजनेस गतिविधियों और प्रस्तावित आईटी अप्लीकेशन
- नए क्रेडिट कार्ड ग्राहक बनाने पर रोक
रिजर्व बैंक ने यह भी कहा है कि बैंक के बोर्ड को इन खामियों की जांच करनी होगी और जवाबदेही तय करनी होगी. दूसरी तरफ, बैंक का कहना है कि उसने हाल में डिजिटल बैंक चैनलों के डाउन होने की घटनाओं के बाद उपचार के लिए ठोस कदम उठाये हैं.
यह खबर पढें
- #NEWSEFFECT : डीएम कार्यालय में सैनेटाइजर और थर्मल स्कैनिंग गन से चैकिंग
- भारतीय रेलवे ने हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम “महाराणा प्रताप एक्सप्रेशन” कर दिया !
- #KANPUR : डीएम साहब के दफ्तर में ही कोरोना गाइडलान को साइडलाइन
- #FARMERSPROTEST : ये ट्रेने हुई कैंसिल, जानें लिस्ट