#RBI ने लिया यह बड़ा फैसला
बीते मंगलवार से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक चल रही है. इस बैठक के नतीजों की घोषणा गुरुवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास करेंगे. इस बैठक में बैंकों के लाइसेंस से जुड़ा एक अहम फैसला लिया गया है.
इस फैसले के बाद अब देश में अगले 3 साल तक नए बैंक नहीं खुल सकेंगे.
आइए जानते हैं क्या है यह फैसला.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई की समिति ने अगले 2 से 3 साल तक नए बैंकों को लाइसेंस नहीं देने का फैसला लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई का कहना है कि बीते कुछ सालों में जिन बैंकों को लाइसेंस मिले हैं उन्हें स्थापित करने पर जोर दिया जाना जरूरी है.
अगर आने वाले सालों में इनका परफॉर्मेंस बेहतर रहता है तो नए बैंकों के लिए लाइसेंस पर विचार किया जाएगा. हालांकि आरबीआई की ओर से इस मुद्दे पर स्पष्ट जानकारी गुरुवार को दी जाएगी.
बता दें कि बीते कुछ सालों में जिन बैंकों को लाइसेंस मिला है उनकी स्थिति कुछ ठीक नहीं है. उदाहरण के लिए IDFC बैंक को साल 2015 में लाइसेंस मिला था लेकिन गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी ”कैपिटल फर्स्ट” के साथ मर्जर करना पड़ा. इस विलय के बाद नया बैंक 200 से ज्यादा ब्रांच के साथ 72 लाख ग्राहकों को अपनी सेवाएं दे रहा है. नए बैंक के पास 129 एटीएम और 455 के करीब ग्रामीण व्यावसायिक प्रतिनिधि केंद्र हैं.