RAHUL PANDEY
Relief news for Hallett Radiology Department : हैलट के रेडियोलॉजी विभाग के लिए राहत भरी खबर है। रेडियोलाजिस्ट डॉ अशोक वर्मा का तबादला फिलहाल टल गया है। रेडियोलॉजी विभाग के डॉ अशोक वर्मा के तबादला बीते रोज शासन ने बांदा मेडिकल कालेज कर दिया था। इसके चलते हैलट में आने वाले मरीजों को खासी परेशानी हो रही थी। जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो संजय काला ने यह समस्या प्रमुख सचिव के सामने रखी थी। जिसके बाद डॉ अशोक वर्मा प्रमुख सचिव से मिले थे। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई की है। प्राचार्य प्रो संजय काला ने बताया कि फिलहाल डॉ अशोक कुमार वर्मा का तबादला टल गया। (Relief news for Hallett Radiology Department)
KANPUR जीएसवीएम में एसएनसीयू में नवजातों के लिये दवाएं खत्म
गर्मी ने जकड़ा गला, लक्षण कोरोना जैसे पर रिपोर्ट निगेटिव
शनि अमावस्या के दिन नमक से करें ये उपाय
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, पीड़िता बोली- बिना शादी के मां बनाया
शासन ने बीते रोज हैलट के रेडियोलॉजी के डॉ.अशोक वर्मा का तबादला बांदा मेडिकल कॉलेज किया है। रेडियोलॉजी डॉ अशोक वर्मा यहां का पूरा विभाग संभाल रहे थे वो भी बिना टेक्नीशियन के जैसे एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और एमआरआई तक, लेकिन उनका भी तबादला दो हफ्ते पहले बांदा मेडिकल कॉलेज कर दिया गया। सूत्रों की माने तो हैलट में पिछले कई दिनों से मरीजों का एक्सरे और रेडियोलोजी की जांचे प्राइवेट पैथोलॉजी पर ही निर्भर है। डॉ.अशोक वर्मा के तबादले के रोक से हैलट प्रशासन को राहत मिली है।
लोडर और मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर, तीन की मौत
दूल्हे को डांस पड़ा महंगा, नाराज दुल्हन ने उसके दोस्त को पहना दी वरमाला
उत्तर प्रदेश में आज से 4 दिनों तक भीषण गर्मी का अलर्ट
KANPUR BAR ASSOCIATION ELECTION
(Relief news for Hallett Radiology Department)