RAHUL PANDEY
शहर की बड़ी मिठाई की दुकान बनारसी लड्डू (Banarasi Laddu) के मालिक, उनकी पत्नी और एक अन्य के खिलाफ कर्नलगंज थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। यह कार्रवाई ऑडी स्टेडियम कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक संचालन पीके श्रीवास्तव की तहरीर पर की गई है। दरअसल, पालिका स्पोट्र्स हब के संचालन का कार्य ऑडी स्टेडियम कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को मिला है।
जबरन परिवारों को बेघर करने के आरोप में फंसे एसडीएम राजीव उपाध्याय
KANPUR FIRE : ‘नजराने’से बनी मार्केट कभी भी गिर सकती
हमराज और एआर टावर के बीमों तक में दरारें पड़ गई
कंपनी का ऑफिस ए-7 राधे अपार्टमेंट्स स्वरूपनगर में है। कंपनी के निदेशक संचालन पीके श्रीवास्तव ने 31 मार्च 2023 को ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी को बनारसी लड्डू के मालिक स्वरूपनगर निवासी राजीव अग्रवाल, उनकी पत्नी दीपाली अग्रवाल और संतोष कुमार के खिलाफ तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि कानपुर स्मार्ट सिटी और उत्तर प्रदेश सरकार ने खेलकूद की सुविधा के लिए स्पोट्र्स हब स्थापित किया है। उसी संस्था के वे प्रतिनिधि हैं। आरोप है कि 12 दिसंबर 2022 को बनारसी लड्डू के मालिक राजीव अग्रवाल और उनकी पत्नी ने पद्माका रिटेल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर स्पोट्र्स दुकानों के संचालन के लिए सहमति पत्र संपादित किया था। पत्र के हिसाब से उन्हें 2.5 लाख रुपये प्रति माह के हिसाब से तीन साल का किराया (90 लाख रुपये) देना था। आरोप लगाया कि उन्होंने 90 लाख रुपये हड़प लिए। इतना ही नहीं आरोपियों ने बिना अनुमति स्पोट्स हम में तोड़फोड़ कर दुकानों का स्वरूप भी बदल लिया। संस्था के लोगों ने ऐसा करने से मना किया तो उन्हें जान से मारने की धमको दी। इन आरोपों के आधार पर जेपी के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। अहमदाबाद एवं कानपुर की कम्पनी ने राजीव अग्रवाल, दीपाली अग्रवाल व संतोष पारब के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। थाना कर्नलगंज में आईपीसी की धारा 420, 506, 406, 427,467, 468,471 में मुकदमा दर्ज हुआ है।
अधिवक्ताओं का आंदोलन 18वें दिन भी जारी
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : जांच में बिछिया और पायल में चांदी कम मिली
KANPUR विकास भवन : जांच रिपोर्ट पर अधिकारी आमने सामने