#ReserveBankofIndia ने जारी की डेडलाइन , बंद हो जाएंगे आपके डेबिट-क्रेडिट कार्ड
#ReserveBankofIndia : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकिंग फ्रॉड को रोकने के लिए एक सख्त कदम उठाया है। जिसके बाद देश भर में करोड़ों लोगों के डेबिट-क्रेडिट कार्ड बंद हो जाएंगे। दरअसल, आरबीआई ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वह अपने ग्राहकों के डेबिट कार्ड को ईवीएम चिप वाले कार्ड में बदल दें। रिजर्व बैंक ने 27 अगस्त 2015, को जारी किए गए आरबीआई सर्कुलर के अनुसार, कार्ड बदलने की डेडलाइन 31 दिसंबर 2018 है और इसके बाद सभी ग्राहकों के मौजूदा कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे।
मुफ्त में बदलेगा कार्ड
केंद्रीय बैंक ने अपने दिशा-निर्देश में सभी बैंकों से कहा है कि कार्ड को बदलने का खर्च उनको ही वहन करना होगा। इसके लिए बैंक किसी तरह की कोई भी राशि ग्राहकों से नहीं लेंगे। ईएमवी कार्ड में क्लोनिंग का खतरा नहीं रहता है। इन कार्ड में डाटा इनक्रिप्शन बहुत मजबूत है तथा स्टोरेज क्षमता भी पहले से काफी अच्छी है।
#RBI ने जारी किया निर्देश
आरबीआई ने सभी बैंकों को इस बात के निर्देश दिए है की वो अपने ग्राहकों को जल्द से जल्द इस बारे में सूचित कर दें। बैंक अपने ग्राहकों को मोबाइल पर मैसेज भेजकर अपना कार्ड बदलवाने के लिए भी कह रहे हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बिना ईएमवी चिप वाले कार्ड की क्लोनिंग और फर्जीवाड़ा होने की ज्यादातर शिकायतें बैंकों के पास आती हैं।
SBI ने जारी किया आदेश
एसबीआई के मुताबिक, पुराने कार्ड के बदले ग्राहकों को ईएमवी चिप वाला डेबिट कार्ड लेना होगा। इसके लिए साल 2018 की डेडलाइन तय की गई है। अगर ग्राहक डेडलाइन से पहले ऐसा नहीं करेंगे तो डेडलाइन खत्म होने के बाद वह एटीएम से ट्रांजेक्शन नहीं कर सकेंगे, क्योंकि ये एटीएम मशीनें पुराने कार्ड को स्वीकार नहीं करेंगी।
एसबीआई ने यह भी बताया कि एटीएम कार्ड का कनवर्जन प्रोसेस में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा और यह बिल्कुल मुफ्त होगा।