Reverse Aging: उम्र बढ़ना एक प्राकृतिक और स्वाभाविक प्रक्रिया है. लेकिन एक तरीका उम्र बढ़ने के साथ भी आपको जवान बना सकता है. इसका नाम है रिवर्स एजिंग. Reverse Aging
महुआ महिलाओं के लिए हो सकता है अमृत, जानिए फायदे
रोज गुनगुने पानी में आंवला पाउडर मिक्स करके पीना शुरु करिए, फायदे…
रिवर्स एजिंग…
इन दिनों इसका ट्रेंड काफी ज्यादा बढ़ रहा है. इसमें जैसे-जैसे कोई बड़ा होता जाता है, वैसे-वैसे जवान दिखने लगता है. सुनने में भले ही साइंस फिक्शन जैसा लगे, लेकिन रिवर्स एजिंग (Reverse Aging) इन दिनों काफी चर्चा में है और इसे लेकर कई दावे किए जा रहे हैं. रिवर्स एजिंग क्या है, यह कैसे काम करता है और कैसे लोग उम्र बढ़ने के साथ और जवान दिखने लगते हैं…
रिवर्स एजिंग क्या है (what is reverse aging)
रिवर्स एजिंग का मतलब है शरीर की बायोलॉजिकल उम्र (Biological Age) को कम करना ताकि इंसान ज्यादा एनर्जेटिक, हेल्दी और यंग दिख सके. इसका मतलब यह नहीं कि समय को पीछे किया जा सकता है, बल्कि शरीर की कोशिकाओं (Cells) को रिपेयर और रीजनरेट करके उन्हें ज्यादा समय तक हेल्दी और यंग बनाए रखना इसका मकसद है.
साइंस के अनुसार, उम्र बढ़ने के कारण हमारे शरीर की DNA की रिपेयरिंग क्षमता कम हो जाती है, माइटोकॉन्ड्रिया कमजोर हो जाते हैं और स्टेम सेल की संख्या घटती जाती है. रिवर्स एजिंग तकनीकों के जरिए इन समस्याओं को दूर किया जाता है, जिससे इंसान न केवल जवान दिखता है, बल्कि खुद को पहले से ज्यादा हेल्दी और एनर्जेटिक महसूस करता है.
रिवर्स एजिंग कैसे होता है
बायोहैकिंग और DNA मॉडिफिकेशन
बायोहैकिंग का मतलब है कि हम अपनी बॉडी और ब्रेन को तकनीकी, पोषण और लाइफस्टाइल के जरिए मॉडिफाई करें, ताकि उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी हो जाए. इसमें गहरी नींद, डीएनए रीप्रोग्रामिंग, हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी शामिल है.
हार्मोन थेरेपी (hormone therapy)
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, शरीर में कुछ जरूरी हार्मोन जैसे ग्रोथ हार्मोन , टेस्टोस्टेरोन, एस्ट्रोजन और मेलाटोनिन की कमी होने लगती है. हार्मोन थेरेपी (Hormone Therapy) से इन्हें बैलेंस किया जाता है, जिससे शरीर की एनर्जी, स्किन की चमक और मेंटल हेल्थ बेहतर रहती है.
स्टेम सेल थेरेपी (stem cell therapy)
स्टेम सेल थेरेपी (Stem Cell Therapy) शरीर में नए और हेल्दी सेल्स को फिर से जिंदा करने में मदद करती है. यह स्किन, हड्डियों और ऑर्गन्स की मरम्मत करके उन्हें ज्यादा हेल्दी और यंग बनाए रखती है.
एंटी-एजिंग डाइट और फास्टिंग (Anti-aging diet and fasting)
कुछ फूड्स और इंटरमिटेंट फास्टिंग (Intermittent Fasting) शरीर में उम्र बढ़ने को कम कर सकते हैं. रेसवेराट्रॉल से भरपूर फूड्स, अल्ट्रा-लो कार्ब डाइट, ओमेगा-3 फैटी एसिड से खुद को जवान बनाया जा सकता है.
रेगुलर एक्सरसाइज और कोल्ड थेरेपी (Regular exercise and cold therapy)
हाई-इंटेंसिटी वर्कआउट और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग मांसपेशियों को मजबूत रखती है. कोल्ड शॉक प्रोटीन में बर्फीले पानी में नहाने से शरीर की कोशिकाएं रिपेयर होती हैं और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है.
रिवर्स एजिंग क्यों हो रहा पॉपुलर (Why is reverse aging becoming popular)
रिवर्स एजिंग का ट्रेंड सबसे ज्यादा हॉलीवुड सेलिब्रिटीज, बिजनेस टायकून और टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स के बीच पॉपुलर हो रहा है. कुछ सेलिब्रिटीज रिवर्स एजिंग को अपनाने के साथ इसमें इन्वेस्ट भी कर रहे हैं. इनमें जेफ बेजोस (Jeff Bezos), एलॉन मस्क (Elon Musk) और ब्रायन जॉनसन जैसे नाम शामिल हैं.
क्या रिवर्स एजिंग संभव है (is reverse aging possible)
साइंटिस्ट का मानना है कि 100% रिवर्स एजिंग फिलहाल संभव नहीं है, लेकिन इसके प्रभाव को धीमा करना और शरीर को ज्यादा समय तक यंग बनाए रखना पूरी तरह संभव है. इसमें
सही डाइट, रेगुलर एक्सरसाइज, साइंटिफिक ट्रीटमेंट्स और हेल्दी लाइफस्टाइल से अपनी उम्र को धीमा कर सकते हैं और ज्यादा एनर्जेटिक, यंग दिख सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि JAIHINDTIMES किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.