Right to Education (RTE) के तहत कई नामी स्कूल पात्र छात्रों को एडमिशन नहीं दे रहे हैं। बहानेबाजी करने वालों पर सख्त कार्रवाई डीएम विशाख जी की ओर से की जा रही है। केडीएमए वर्ल्ड स्कूल (KDMA World School), द गैंजेस वर्ल्ड स्कूल (The Ganges World School) और पिनाइकल नेशनल स्कूल (Pinnacle National School) की मान्यता रद कार्यवाही प्रस्तावित किए जाने के निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए हैं। Right to Education
सावन शिवरात्रि पर बन रहा है अद्भुत संयोग, इन राशियों…
डीएम ने सख्त ताकीद कर दिया है कि आईटीई के तहत प्रवेश न लेने वाले स्कूल की मान्यता रद कर दी जाएगी। समीक्षा के दौरान 24 ऐसे स्कूल पाए गए जिनके द्वारा लाटरी के माध्यम से आवंटित बच्चों का प्रवेश नहीं लिया जा रहा है। Right to Education
IGRS में लापरवाही पर 10 विभागों को नोटिस
यूपी में भीषण बारिश-बाढ़, 71 ट्रेनें कैंसिल, स्कूलों की छुट्टी
जानें क्या होती है डायबिटिक रेटिनोपैथी
इन स्कूलों की जा सकती है मान्यता
समीक्षा के दौरान KDMA वर्ल्ड स्कूल के कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं रहे और आरटीई के तहत बच्चों के प्रवेश में संतोषजनक स्थिति भी नहीं मिली। इस पर डीएम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और एडीएम न्यायिक को स्कूल की मान्यता रद करने की कार्रवाई करने के लिए कहा। -पिनैकल नेशनल स्कूल द्वारा तीन लॉटरी के माध्यम से आवंटित 15 छात्रों में से अभी तक मात्र 8 छात्रों के ही प्रवेश दिया गया। बच्चों के प्रवेश में संतोषजनक स्थिति न होने के चलते स्कूल की मान्यता रद करने के निर्देश डीएम ने दिए।
बच्चों को लग गई है स्मार्टफोन की बुरी लत, तो इन तरीकों से छुड़ाए
KANPUR NEWS: बारिश से सड़कें लबालब…घर-दुकानों में घुसा पानी
द गैंजेस वर्ल्ड स्कूल, हरजिंदर नगर द्वारा भी एडमिशन देने में लापरवाही बरती गई। डीएम ने इस स्कूल की मान्यता को भी रद करने के लिए बीएसए को निर्देश दिए। डीएम ने कड़े निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में बच्चों को एडमिशन रोका नहीं जाएगा। एडीएम न्यायिक को नोडल अधिकारी बनाया गया।
समाज कल्याण अधिकारी प्रज्ञा पांडेय पर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार करने के गंभीर आरोप
“आप सब अपना प्यार और सपोर्ट बनाए रखें……
NAG PANCHAMI 2023: कब है नाग पंचमी पर्व? जानिए…
डीएम ने पकड़ा स्कूलों का झूठ
बैठक में NLK पब्लिक स्कूल, विष्णुपुरी के मैनेजमेंट द्वारा डीएम को जानकारी दी गई कि उनको आवंटित 15 छात्र-छात्राओं में से 4 बच्चों का एडमिशन कराया गया। बाकी 11 छात्र-छात्राओं के अभिभावक प्रवेश लेने के इच्छुक नहीं हैं। डीएम ने मौके पर अभिभावकों से बात करने के निर्देश दिए। अभिभावकों से बात करने के दौरान 8 अभिभावक एडमिशन के लिए राजी थे। प्रताप इंटरनेशनल स्कूल, कल्याणपुर को आवंटित 20 छात्र-छात्राओं में से मात्र 3 छात्र-छात्राओं का प्रवेश स्कूल द्वारा लिया गया। बातचीत करने पर 13 छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने प्रवेश की इच्छा जताई। डीएम ने दोनों ही स्कूलों को नोटिस जारी किया।