ARTI PANDEY
Road Safety World Series T20: कानपुर (KANPUR) के ग्रीनपार्क (Green Park) में दस दिसंबर से शुरू होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी 20 में बॉलीवुड स्टार (Bollywood Star) का दीदार करने की चाह रखे फैंस के लिए तगड़ झटका है। यहां श्रद्धा कपूर, कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडेय, शक्ति और नीति मोहन, कॉमेडियन के आने की सूचना थी। सीरीज में होने वाली बॉलीवुड सेलेब्रिटी परफामेंस (Bollywood Celebrity Performances) पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इसको ब्रॉडकास्ट की परमीशन अब तक नहीं मिली है। वहीं अंदरखाने की माने तो ओपनिंग सेरेमनी में सीएम योगी (CM YOGI) के आने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। इसके चलते आयोजक सीएम कार्यालय (Chief Minister Office) के संपर्क में हैं। लेकिन अब तक प्रोग्राम फाइनल नहीं हो सका है।
पितरों के नाराज होने के ये हैं संकेत, जान लें…
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन बना रहा अद्भुत संयोग, जान लें महत्व
डीएम विशाख जी ने कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का दिलायी शपथ
इस दिन देवता करते हैं मां लक्ष्मी का पूजन
पहले ही हट गया था नोरा फतेही का नाम
बताया गया कि पहले श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही, कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडेय, शक्ति और नीति मोहन के अलावा कुछ कॉमेडियन को चुना था। लेकिन, अब EOW की जांच में नोरा फतेही का नाम आ गया है। इस वजह से नाम ड्राप कर दिया।
क्यों नहीं आ रहे बॉलीवुड स्टार
बताया जा रहा है कि बॉलीवुड स्टार ((Bollywood Star) के परफार्मेंस की परमिशन के ब्राडकॉस्ट को लेकर लेटर लिखा गया था। लेकिन सिर्फ मैच दिखाए जाने की ही मंजूरी मिली है। एक घंटे होने वाली ओपनिंग सेरेमनी की मंजूरी नहीं मिलने कारण है। वहीं ओपनिंग सेरेमनी में सीएम योगी की मौजूदगी को लेकर समय मांगा गया है। सीएम कार्यालय से इस संबंध में आयोजक लगातार प्रयास कर रहे हैं। अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है।
मोहद्दीपुर का नाम भगत सिंह, तुर्कमानपुर का नाम शहीद अशफाक उल्लाह नगर
शिकायत निस्तारण से जनता असंतुष्ट, 12 विभागों को नोटिस
कोविड नियमों का पालन
ग्रीन पार्क में होने वाली वर्ल्ड सीरीज पूरी क्षमता के साथ होगी। कोविड नियमों का पालन करना होगा। दर्शकों के लिए मास्क जरूरी है। पिछली बार 70 फीसदी क्षमता के साथ मैच हुआ था। इस बार 100 फीसदी क्षमता के साथ मैच होगा। टिकट में लगे बार कोड से छेड़छाड़ की गई तो प्रवेश नहीं मिलेगा। एक बार बाहर आने के बाद दर्शकों को दोबारा प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मैच शुरू होने के तीन घंटा पहले से दर्शकों को प्रवेश मिलेगा। तीन साल से ऊपर बच्चों का टिकट लगेगा। मैच के दौरान बोतलें, लाइटर, सिगरेट, टिन के डिब्बे, संगीत वाद्ययंत्र, ज्वलनशील, जहरीले, अवैध या खतरनाक पदार्थ, धातु के कंटेनर, छतरियां, तेज वस्तुएं (जैसे चाकू, सीरिंज), कैमरा, हेलमेट, पावर बैंक, सेल्फी स्टिक, लकड़ी की छड़ें, बैग, सिक्के, पटाखे या हथियार ले जाने की अनुमति नहीं है।
दूर्वा के इन चमत्कारी उपायों से दूर होगा दुर्भाग्य
कमिश्नर राजशेखर, पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड और केडीए वीसी अरविंद सिंह को नोटिस
पुलिस कमिश्नर समेत 17 विभागों को नोटिस, तीन दिन में मांगा स्पष्टीकरण
बुधवार को आएंगे सचिन तेंदुलकर
टी 20 मैच में भारतीय टीम के कुछ सदस्य बुधवार को शहर पहुंचेंगे। इसमें कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी आएंगे। सचिन के होटल लैंडमार्क में रुकेंगे। प्रशासन और पुलिस विभाग ने मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। एडीएम सिटी अतुल कुमार ग्रीनपार्क पहुंचे और वहां की तैयारियों का निरीक्षण किया है। आयोजकों ने बताया कि प्रस्तावित टूर्नामेंट में आठ देश खेलेंगे। इसमें भारत, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लेंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश की टीमों के वेटरन खिलाड़ी होंगे।
इस तारीख को होंगे मैच
10 सितंबर को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
11 सितंबर इंग्लैड बनाम वेस्टइंडिज
11 सितंबर को श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया
12 सितंबर को न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका
13 सितंबर को इंग्लैड बनाम श्रीलंका
14 सितंबर को इंडिया बनाम वेस्टइंडिज
15 सितंबर को बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड
आपके बालों को भी मजबूत बना सकती है अदरक, जानिए कैसे…
महालक्ष्मी व्रत, जानिए महत्व और व्रत कथा
जागरूकता अभियान से लोगों में नेत्रदान करने को लेकर उत्साह : DR. SHALINI MOHAN