ANURAG DWIVED
कानपुर ग्रीन पार्क स्टेडियम (Kanpur Green Park Stadium) में होने वाला ROAD SAFETY WORLD SERIES T20 फेल साबित हो रहा है। कई फेक न्यूज (Fake news) लगवाने के बाद भी आयोजकों को निराशा ही हाथ लगी है। दरअसल पिछले एक सप्ताह से नोरा, सनी लियोनी समेत कई बाॅलीवुड स्टार के आने के दावे करने वाले आयोजक अब शांत बैठे हैं। कोई भी इस सीरीज में नहीं आ रहा है। वहीं एक मीडिया काॅर्डिनेटर का दावा था कि मैच के शुभारंभ में सीएम योगी आने वाले है। अब वह भी झूठ ही साबित हो रहा है। इन सबके चलते आयोजकों के अफसर अब किसी से बात नहीं कर रहे हैं। टिकट की कम बिक्री भी इसका एक कारण बताया जा रहा है। इस संबंध में जब आयोजक के मीडिया पर्सन (Organizer media person) से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बता नहीं की।
श्रीलंका टीम ने जताई नाराजी
वीआईपी रोड (VIP Road) के परमट (Paramet) तिराहे पर श्रीलंका की टीम (Sri Lanka team) करीब 1 घंटे से भीषण जाम में फंसी है। तकरीबन 4 घंटे से जाम लगा हुआ है। होटल रॉयल क्लिफ से टीम ग्रीन पार्क की तरफ जा रही थी, तभी बीच में जाम में फंस गई। सूत्रों की माने तो श्रीलंका टीम के मैनेजर ने इसको लेकर आयोजकों पर काफी नाराजगी जाहिर की है।
नहीं आएंगे बॉलीवुड स्टार, ओपनिंग सेरेमनी के ब्रॉडकास्ट का नहीं मिला समय
इस नवरात्रि ‘हाथी’ पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें
कहां और कैसे करें श्राद्ध, इन नियमों का पालन
पितरों का श्राद्ध करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां
अव्यवस्था से भरा है यह मैच
डे नाइट होने वाले इस मैच को लेकर किसी में भी उत्साह नहीं है। इसका सिर्फ कारण इसके आयोजक हैं। बडे क्रिकेटर्स तो आ गए लेकिन कोर्डिनेशन पूरी तरह फेल हैं। न तो कोई जानकारी देने वाले न बताने वाला। आयोजकों के कई लोग अब तक मुबंई से ही इसको गवर्नर कर रहे हैं। इसके चलते यह बिलकुल फेल साबित हो रहा है।
लॉ की किताबों में शामिल होगा पीयूष जैन
नीरज स्वीट हाउस पर 90 हजार, सिल्वर स्पून्स बेकरी पर 75 हजार
11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
पितरों के नाराज होने के ये हैं संकेत, जान लें…
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन बना रहा अद्भुत संयोग, जान लें महत्व
सचिन तेंदुलकर भी खफा
अंदरखाने की माने तो क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी इस सीरीज से काफी खफा हैं। बताया जा रहा है कि उनके रहने और खाने को लेकर काफी कोताही बरती गई है। जिसकी शिकायत उन्होंने आयोजकों से भी की है। वहीं प्रैक्टिस के दौरान भी उन्हें कुछ परेशानी आयी हैं।
12 साल बाद बनने जा रहा है श्राद्ध पक्ष में ये अशुभ योग, जानिए…
जानें इस बार कौन से श्राद्ध एक ही तिथि पर होंगे
केस्को रोक नहीं पा रहा बिजली चोरी
जनराज्य पार्टि के कानपुर कार्यालय व आवास पर पड़े छापे