Robertsganj Voting : सोनभद्र के Robertsganj LOK SABHA सीट पर सुबह सात बजे से वोटिंग चल रही है। 5 बजे तक 54.70 % मतदान हुआ। सोनभद्र में दो जगहों पर 4 बजे रॉबर्ट्सगंज लोकसभा और दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में मतदान बंद हुआ। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान 4 बजे तक ही होना था। यहां पर कुल 17 लाख 54 हजार 175 मतदाता अपना सांसद चुनेंगे। इनमें 9,32,036 पुरुष और 8,22,095 महिला मतदाता हैं।
LOK SABHA ELECTION 2024 VOTING
VOTING IN GORAKHPUR AND BANSGAON LOK SABHA
राबर्ट्सगंज सीट से अपना दल (एस) की प्रत्याशी रिंकी कोल और इंडिया गठबंधन से छोटेलाल खरवार में मेन मुकाबला है। जबकि बसपा उम्मीदवार धनेश्वर गौतम बीजेपी को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस सीट पर 14 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट की दो विधानसभा ऐसी है, जहां पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक ही वोटिंग होगी। नक्सल क्षेत्र होने की वजह से प्रशासन ने ये फैसला लिया है।
नेटवर्क नहीं होने से मतदाताओं ने किया चुनाव का बहिष्कार
चोपन ब्लाक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत जुगैल ग्राम में नेटवर्क ना होने की वजह से मुखर होकर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया। लोगों ने सड़क पर एकत्रित होकर नेट नहीं तो वोट नहीं की तख्ती लेकर जमकर प्रदर्शन किया।
CHANDIGARH LOK SABHA ELECTION VOTING
जानिए यूपी, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, बिहार में कितनी वोटिंग
रेलवे फाटक की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार
सोनभद्र में लोगों ने रेलवे लाइन पर रेलवे फाटक की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। करमा ब्लॉक के भरकवाह बूथ पर 11 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा। एसडीएम सुभाष यादव और एडिशनल एसपी कालू सिंह मौके पर पहुंचकर लोगों को मतदान करने के लिए मनाने में जुटे रहे। Sonbhadra NEWS
सोनभद्र के दुबेपुर मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची महिला बेहोश होकर गिर पड़ी। महिला मतदान करने के लिए लाइन में लगी हुई थी। महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।