रूखे और बेजान #HAIR को दें नई ज़िंदगी
बालों की ट्रिमिंग हो या फिर हेयर स्पा, केयर न होने की वजह से बाल रूखे और बेजान दिखने लगते हैं। अगर आप भी ऐसी ही दिक्कतों से गुज़र रही हैं, तो परेशान न होएं, हम आज बता रहे हैं कि आप घर पर मौजूद चीज़ों से अपने बालों नें कैसे जान डाल सकती हैं।
ज़ैतून का तेल
सेब का सिरका
रूखे और बेजान बालों के लिए सेब के सिरके के पैक से बेहतर और कुछ नहीं। एक छोटा चम्मच सेब का सिरका लें और उसमें दो बड़े चम्मच ज़ैतून का तेल और दो अंडे मिलाएं। इससे बालों में मसाज करें और उसके बाद बालों को जुड़े में बांध लें। दो घंटे बाद बालों को शैम्पू और पानी से धो लें। इस पैक से न सिर्फ आपके बाल मुलायम होंगे बल्कि उनमें चमक भी आएगी।
अंडे
प्रोटीम से भरपूर अंडे आपको बालों को भी खूबसूरत बना सकते हैं। एक अंडे में बड़ा चम्मच शैम्पू मिलाएं और इसे बालों पर लगा लें। इसे बालों में एक घंटे के लिए छोड़ दें और फिर धो लें। इससे न सिर्फ बालों में चमक आती है बल्कि बालों में प्रोटीन की कमी भी दूर होती है।
चाय
क्या आप जानते हैं कि चाय भी आपके बालों को खूबसूरत बना सकती है। पानी में चाय उबाल लें और पानी को छान लें। जब चाय का पानी ठंडा हो जाए तो उससे बालों को शैम्पू करने के बाद धो लें। इससे बेजान बालों में पलभर में जान आ जाती है।