200 करोड़ की शाही शादी
दक्षिण अफ्रीका से ताल्लुक रखने वाले विवादास्पद NRI गुप्ता बंधुओं के दो बेटों की हाई-प्रोफाइल शादी उत्तराखंड के शानदार हिल स्टेशन औली में होने जा रही है. हाई प्रोफाइल इसलिए कि शादी में 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
पहली शादी अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की 18-20 जून के बीच होगी. जबकि उनके छोटे भाई अतुल गुप्ता के बेटे शशांक 20-22 जून को विवाह के बंधन में बंधेंगे. सूर्यकांत की शादी हीरा व्यापारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका सिंघल और शशांक की शादी दुबई के कारोबारी विशाल जलान की बेटी शिवांगी जलान से होगी.
औली के सभी होटल बुक
फिलहाल औली में लगभग सभी होटल और रिजॉर्ट हफ्ते भर के लिए गुप्ता बंधु के नाम हो गए हैं. शादी में सजावट के लिए 5 करोड़ रुपये के फूल स्विट्जरलैंड से मंगाए जा रहे हैं.
कौन हैं गुप्ता ब्रदर्स
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से 1993 में तीन भाई अजय गुप्ता, अतुल गुप्ता और राजेश गुप्ता दक्षिण अफ्रीका पहुंचे थे. इन तीनों भाइयों के दक्षिण अफ्रीका में बिजनेस का विशाल साम्राज्य खड़ा करने की कहानी बिल्कुल फिल्मी है. इनके पिता शिवकुमार गुप्ता की सहारनपुर के रानीबाजार स्थित रायवाला मार्केट में कभी राशन की दुकान हुआ करती थी. पिता सहारनपुर में मसालों के जाने-माने कारोबारी थे. इन तीनों भाइयों की बचपन सहारनपुर में ही बीती है. तीनों भाई पढ़ाई में तेज-तर्रार थे. पिता शिवकुमार ने साल 1985 में मंझले बेटे अतुल गुप्ता को पढ़ने के लिए दिल्ली भेज दिया. पढ़ाई के बाद अतुल ने कुछ दिन तक दिल्ली के हयात होटल में नौकरी की और यहीं से साउथ अफ्रीका चले गए. अतुल ने कंप्यूटर का कोर्स किया था.
कामयाबी पर कामयाबी
उसके बाद गुप्ता बंधुओं ने कोल और गोल्ड माइनिंग में भी हाथ आजमाया. जिस क्षेत्र में कदम रखा कामयाबी मिलती गई. मीडिया क्षेत्र में भी गुप्ता बंधु उतर गया और दक्षिण अफ्रीका में न्यूज ऐज नाम से अखबार शुरू कर दिया. साथ ही कई न्यूज चैनलों के भी मालिक बन बैठे. अतुल गुप्ता और राजेश गुप्ता को दक्षिण अफ्रीका की नागरिकता मिली हुई है.
दक्षिण अफ्रीका के व्यापार जगत में तीनों भाइयों का बड़ा नाम है. इनकी कई बड़ी कंपनियां हैं. जोहानिसबर्ग और केपटाउन में सैकड़ों एकड़ में फैला आलीशान विला है. मौजूदा दौर में गुप्ता बंधु के दक्षिण अफ्रीका में कंप्यूटरिंग, माइनिंग, एयर ट्रेवल, एनर्जी, टेक्नॉलॉजी और मीडिया का बिजनेस फैला हुआ है.
जितना बड़ा कारोबार उतना बड़ा विवाद
कामयाबी के बाद गुप्ता बंधु का नाम विवाद से जुड़ गया. आरोप है कि दक्षिण अफ्रीका में कभी बहुत लोकप्रिय रहे राष्ट्रपति जैकब जुमा को इन भाइयों की वजह से अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी. जुमा के कार्यकाल में गुप्ता परिवार को सरकार चलाने तक का आरोप लगा. आज भी इन भाइयों के खिलाफ घोटाले की न्यायिक जांच चल रही है. खबरों की मानें तो विवाद की वजह से गुप्ता परिवार फिलहाल दुबई में रह रहा है.