Right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009 (RTE) के तहत चयनित बच्चों के एडमिशन नहीं देने वालों स्कूलों पर गाज गिरने वाली है। प्रतिष्ठित स्कूलों के चक्कर लगा लगाकर थक चुके लाभार्थियो के पैरेंट्स ने अब डीएम से गुहार लगाई है। उनका कहना है कि बच्चों के भविष्य के साथ यह स्कूल खिलवाड कर रहे हैं।
इस वजह से तिरुपति बालाजी की आखें रहती हैं बंद
AC ऐग्जास्ट के रास्ते बैजनाथ ज्वैलर्स समेत तीन दुकानों में चोरी
फ्री व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम यानी RTE के तहत प्री प्राइमरी व पहली कक्षा में चयनित बच्चों को एडमिशन नहीं देने वाले 36 प्रतिष्ठित निजी स्कूलों की निराशाजनक रिपोर्ट मिली है। 36 में से 19 स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने एक भी बच्चे को प्रवेश नहीं दिया है। डीएम राकेश कुमार सिंह ने कड़े शब्दों में कहा है कि 7 दिन में एडमिशन नहीं दिया तो उनकी मान्यता खत्म करने के लिए संबंधित स्कूल के बोर्ड को लिखा जाएगा। आरटीई के तहत चयनित कुल 9154 में से 6675 बच्चों को तीन माह में एडमिशन नहीं दिया गया है।
ज्येष्ठ अमावस्या पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान
जून में 5 नहीं बल्कि इतने दिन लगेगा पंचक
रसूख के आगे अफसर नतमस्तक
दरअसल बडे स्कूलों के रसूख के आगे अफसर लाचार हैं। एडमिशन को लेकर नोटिस तो भेजी जाती है, लेकिन होता कुछ नहीं। एक अफसर ने नाम न छापने पर बताया कि नोटिस तो पहले भी गई लेकिन स्कूलों के प्रबंधतंत्र की रसूख ऊपर तक है। सब मैनेज हो जाता है।
हाईकोर्ट ने GURMEET RAM RAHIM को मैनेजर रंजीत सिंह हत्याकांड में किया बरी
गोला में बेटे ने मां-बाप को मार डाला
तंबाकू, गुटखा और पान मसाला को इस राज्य सरकार ने किया बैन
मनमानी की शिकायत के बाद डीएम राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को सभी स्कूलों को नोटिस जारी किया है।
इन स्कूलों ने नहीं दिया RTE के तहत एडमिशन
1. डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशन सेन्टर एच-2 किदवई नगर
2.डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशन सेन्टर एन.ब्ला. किदवई नगर
3. डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशन सेन्टर श्याम नगर
4. डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल, कैंट
5. डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल, गोविन्द नगर
6. डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल, सिविल लाइंस
7. एनएलके प. स्कूल लि. स्टेप, अशोक नगर
8. एनएलके वेन्डी प. स्कूल, खलासी लाइन
9. एनएलके पब्लिक, विष्णुपुरी
10. वेन्डी हाईस्कूल नारामऊ कल्यानपुर
11.ऐलन हाउस पब्लिक स्कूल, रूमा
12.ऐलन हाउस पब्लिक स्कूल, खलासी लाइन
13. दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्यानपुर
14. दिल्ली पब्लिक स्कूल किदवई नगर
15. दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा
16. दिल्ली पब्लिक स्कूल सर्वोदय नगर
17. दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर
18. सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल, कैन्ट
19. यूनाईटेड पब्लिक स्कूल सिविल लाइन
20. प्रताप इन्टरनेशनल स्कूल, कल्यानपुर
21. स्कार्ट वर्ल्ड स्कूल केशवपुरम
22. पिनाइकल इन्टरनेशनल स्कूल काकादेव
23. कैम्ब्रिज हाईस्कूल स्काई लार्क
24. सीडिलिंग एकाडमी सिविल लाइन्स
25. सरदार पटेल एकाडमी पब्लिक स्कूल
26. जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल
27. लॉफिंग बुद्धा एकाडमी आ.वि. हंसपुर नौबस्ता
28. नर्चर इन्टरनेशनल स्कूल, बर्रा कानपुर नगर
29. एचएस पब्लिक स्कूल गल्ला मण्डी नौबस्ता
30. महर्षि विद्या मन्दिर बिनगंवा कानपुर नगर
31. चित्रा पब्लिक स्कूल, बसन्त बिहार नौबस्ता
32. श्री राम पब्लिक स्कूल, किदवई नगर कानपुर
33. न्यू किंग्स्टन एकाडमी डिफेन्स कालोनी
34. हलीम मुस्लिम इंग्लिश स्कूल चमनगंज
35. विन्यास पब्लिक स्कूल, चौबेपुर
36. रोज बड्स पब्लिक स्कूल, रतनलाल नगर