#S. P. Balasubrahmanyam के वो गाने जो घर-घर में बन गए सलमान खान की…
साउथ सिंगर एसपी बाला सुब्रमण्यम का 4 जून 1946 को मद्रास में जन्म हुआ था. साउथ के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी उन्होंने अपनी आवाज का जादू बिखेरा था. 1989 में आई सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म मैंने प्यार किया के सारे गाने एसपी बाला सुब्रमण्यम ने ही गाए थे. इस आवाज ने सलमान को सुपरहिट कर दिया.
आइए जानें उनके जीवन की कुछ दिलचस्प बातें…
मेरे रंग में रंगने वाली… सलमान का सुपरहिट गाना 1989 में आई सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया का है. इस फिल्म के सभी गानों में सलमान को सिंगर एसपी बाला सुब्रमण्यम ने आवाज दी थी. ये गाने आज भी सुने जाते हैं.
छह बार जीत चुके हैं नेशनल अवार्ड
एसपी बाला सुब्रमण्यम को छह बार बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के अवार्ड से नवाजा जा चुका है. उन्होंने मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, रोजा जैसी फिल्मों में गाने गाए हैं. 2013 में उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में टाइटल सॉन्ग भी गाया था.
एक दिन में 21 गाने रिकॉर्ड करने का बनाया रिकॉर्ड
एसपी बाला सुब्रमण्यम ने एक दिन में 21 गाने रिकॉर्ड करने का रिकॉर्ड बनाया था. पचास साल में 40,000 से अधिक गाने अलग-अलग भाषाओं में गाने के लिए एसपी बाला सुब्रमण्यम अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा चुके हैं.
बता दें कि एसपी बाला सुब्रमण्यम ने 1966 में आई साउथ फिल्म ‘श्री श्री श्री मर्यादा रमन्ना’ से डेब्यू किया था.
सेवेंथ नोट पर गाते हैं गीत
उनके गाने की नोट सबसे ऊंची होती है. वे सेवेंथ पिच यानी सबसे ऊंची नोट पर गाते हैं.
लता मंगेशकर के साथ बेहतरीन ट्यूनिंग
एसपी बाला सुब्रमण्यम ने हिंदी फिल्मों में लता मंगेशकर के साथ बेहतरीन गाने दिए हैं. मैंने प्यार किया में सभी गाने इन दोनों ने गाए थे.