RAHUL PANDEY
कानपुर सदर तहसील लेखपाल संघ 23 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार से सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार करेगा। गुरूवार को प्रेस वार्ता के दौरान सदर लेखपाल संघ अध्यक्ष आलोक दुबे ने बताया कि आम बैठक में लिए निर्णय अनुसार यह कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। कई दफा समस्या आलाधिकारी को बताई गई लेकिन हल नहीं निकला।
सदर लेखपाल संघ अध्यक्ष आलोक दुबे ने बताया कि यहाँ लेखपाल साथियो व महिला लेखपाल साथियो हेतु वाशरूम की कोई व्यवस्था नही है जिसे जल्द जल्द कराया जाना आवश्यक है। पीने के साफ पानी की कोई उचित व्यवस्था नही है । तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा लेखपालो से अमर्यादित वार्तालाप लगातार किया जा रहा है। आय,जाति व निवास प्रमाण पत्र प्रति आवेदन रु 5 का भुगतान एक वर्ष का बकाया है। भुगतान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये । डोंगल डाटा कार्ड का भुगतान नहीं किया गया। इंटरनेट संचालन हेतु डाटा चार्जेज, नैट पैक) प्रति लैपटाप का भुगतान जुलाई 2019 से मार्च 2020 अभी तक नहीं किया गया है। तहसील के समस्त लेखपाल साथियों को फार्म 16 नहीं दिया जा रहा है जिसके सम्बंध में संस्था द्वारा बार बार निवेदन किया जा रहा है पर फार्म 16 आज तक नही दिया गया । डीए का एरियर भुगतान सालो से नहीं किया गया है जिसका एरियर बिल बनवाकर भुगतान कराया जाना अति आवश्यक है।
कई लेखपाल साथियों का सातवे वेतन आयोग के एरियर का भुगतान, एसीपी के एरियर का भुगतान,मेडिकल अवकाश का भुगतान शेष है जिस पर कोई कार्यवाही आज दिनांक तक नहीं की गई है के सम्बंध में आवश्यक निर्देश जारी कर जल्द से जल्द भुगतान कराया जाए। तहसील के कई साथियो के पास पहचान पत्र नही है जिसे निर्गत किया जाना आवश्यक है। इनके समेत 23 मांगे हैं जिनको को लेकर कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। इस दौरान सदर तहसील महामंत्री अमित कुमार दीक्षित, कानपुर लेखपाल संघ अध्यक्ष नरेंद्र कुमार तिवारी, महांमत्री केके मिश्रा मौजूद रहे।
KANPUR NEWS: जिला जज कोर्ट का बहिष्कार शुरू
अधिवक्ता आज से नहीं करेंगे जिला जज की कोर्ट में काम
KANPUR NEWS : प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में कई अफसर फेल
कानपुर हिंसा : मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी को हाईकोर्ट से मिली जमानत
एच3एन2 गाइड लाइन स्वास्थ्य केंद्रों, नर्सिंगहोमों को भेजी
चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन बन रहा है दुर्लभ शुभ योग, जानें