RAHUL PANDEY
LUCKNOW
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार के नौकरशाह मनमर्जी के मालिक हो गए हैं। आम आदमी को छोडिए यह मुख्यमंत्री के आदेश को भी अनसुना कर देता हैं। कुछ महीने पहले सीएम योगी (CM YOGI) ने डीएम, एसपी, एसएसपी (SSP) को सरकारी फोन पर आने वाली कालों को खुद अटेंड करना का आदेश दिया था। मुख्यमंत्री कार्यालय से गए फोन को उठाने की जहमत भी उन्होंने नहीं की। शासन ने 25 डीएम व 4 कमिश्नर से फोन न उठाने पर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या व बरेली के मंडलायुक्त से जवाब-तलब किया गया है।
व्रत कथा के बिना अधूरा माना जाता है विनायक #GANESH CHATURTHI व्रत, पढ़ें… UTTAR PRADESH: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बीयर और शराब के दाम #KANPUR BREAKING : जेके कॉटन मिल की गिरी दीवार, मचा हड़कंप #UTTARPRADESH : जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, जिला आबकारी अधिकारी, SO समेत 7 निलंबित
अर्दली या गनमैन उठाते हैं फोन
आलाधिकारियों का आलम यह है कि फोन लगाने पर उनके अर्दली या गनमैन फोन उठाते हैं। अफसर के व्यस्त होने की दुहाई देते हैं, लेकिन बात नहीं कराते। वहीं अफसर हमेशा मीटिंग में व्यस्त होने की बात कर अपना पल्ला झाड लेते हैं।
संबंधित अधिकारियों को नोटिस दी
इस संबंधी में नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस दी है। शनिवार को मुख्यमंत्री (CM) के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने रैंडम आधार पर कुछ जिलों के डीएम, कमिश्नर व एसपी व एसएसपी के सीयूीजी नंबर पर काल किया। कुछ ने उठाया कुछ ने नहीं उठाया। कुछ ने बाद में काल बैक किया तो कुछ के पीआरओ ने उठाया।
इन जिलाधिकारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण
शाम तक रिपोर्ट आ गई। इसके बाद गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बदायूं, अलीगढ़, कन्नौज, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, फिरोजाबाद, हापुड़, अमरोहा, पीलीभीत, बलरामपुर, गोंडा, जालौन, कुशीनगर, औरया, कानपुर देहात, कानपुर, झांसी, मऊ, आजमगढ़ के डीएम से कहा गया है कि आपने सीयूजी फोन क्यों नहीं उठाया। यही सवाल वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या व बरेली के डीएम से भी पूछा गया है। तीन दिन में जवाब दें।
UTTAR PRADESH: पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेेकर हाईकोर्ट का बडा फैसला #KANPURNEWS : गंगा बैराज बनेगा पर्यटक हब, स्पीड बोट में गंगा नदी राइड समेत कई आकर्षक पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज #KANPURNEWS : मूलगंज में व्यापारी से लूटे 1 लाख रुपये, आरोपी गिरफ्तार
इन जिलों के डीएम ने फोन उठाया
मैनपुरी, मथुरा, हाथरस, एटा, बलिया, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, देवरिया, महाराजगंज, बांदा, चित्रकूट हमीरपुर, महोबा।
SONBHADRA NEWS: तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आया युवक, मौत BJP प्रदेश कार्यसमिति का गठन, कानपुर से इतने नेताओं को मिली जग BREAKING: छह राज्यों में बढे कोरोना केस, इस शहर में 21 तक मार्च लगा लॉकडाउन #BEAUTY : घर में बनने वाले आंवले के इन फेस पैक्स से पाएं खूबसूरत और बेदाग त्वचा ट्रांसपेरेंट ड्रैस में जाह्नवी कपूर ने बिखेरा जलवा देखें, तस्वीरें…
एसपी-एसएसपी ने नहीं उठाया फोन
आगरा मंडल के किसी जिले के एसपी एसएसपी ने फोन नहीं उठाया। अलीगढ़, प्रयागराज, कानपुर नगर, रायबरेली, कन्नौज, औरया, कुशीनगर, जालौन का भी यही हाल रहा। गोरखपुर (Gorakhpur) में पीआरओ ने फोन उठाया।