Saif Ali Khan News : सैफ अली पर हमला, चाकू के 6 जख्म, लीलावती हॉस्पिटल में भर्तीबॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर बुधवार देर रात करीब 2:30 बजे मुंबई में खार स्थित उनके घर पर चाकू से हमला किया गया।Saif Ali Khan News
सैफ के गले, पीठ, हाथ, सिर पर चाकू लगा है। सैफ को रात 3 बजे लीलावती हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनकी सर्जरी की गई। saif ali khan attack
गंभीर रूप से घायल हुए सैफ अली खान को तुरंत ही लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बांद्रा पुलिस पिछले कई घंटों से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही थीं। अब फाइनली पुलिस के हाथ सीढ़ियों से भागते हुए एक संदिग्ध की तस्वीर लगी है।
लीलावती अस्पताल (lilavati hospital) के COO (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) डॉ. नीरज उत्तमानी का कहना है कि सैफ को छह बार चाकू घोंपा गया। उनमें से दो घाव गहरे हैं। एक घाव रीढ़ की हड्डी के पास लगा है। डॉक्टर लीना और डॉक्टर नितिन डांगे, सैफ का इलाज कर रहे हैं।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एक अज्ञात शख्स saif ali khan के घर में घुसा। दोनों के बीच हाथापाई हुई। घटना के समय अभिनेता के कुछ पारिवार के अन्य सदस्य भी घर में मौजूद थे। कहा यह भी जा रहा है कि घर में घुसे शख्स की नौकरानी से बहस हुई। जब अभिनेता ने बीच-बचाव कर व्यक्ति को समझाने और शांत करने की कोशिश की, तो उसने सैफ अली खान पर हमला (saif ali khan attack) कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद बांद्रा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। करीना की टीम ने कहा है कि घर में सब ठीक हैं।
पुलिस ने बताया कि घटना आधी रात को अभिनेता के बांद्रा स्थित घर पर हुई। हमले के दौरान सैफ के हाथ, रीढ़ की हड्डी और गर्दन पर घाव आए हैं। अस्पताल में सैफ अली खान का अस्पताल में ऑपरेशन चल रहा है। उनकी पत्नी kareena kapoor खान भी उनसे मिलने सुबह 4.30 बजे अस्पताल पहुंची हैं।