Saif Ali Khan News : बॉलीवुड एक्टर Saif Ali Khan पर हमले के 2 दिन बीत जाने के बाद भी हमलावर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। शनिवार सुबह संदिग्ध की तीसरी तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर हमले के पहले की है। इसमें वह यलो शर्ट में दिखाई दे रहा है।Saif Ali Khan News
जिसे पकड़ा, वह आरोपी नहीं:पुलिस बोली- कोई हिरासत में नहीं
इससे पहले भी संदिग्ध की दो तस्वीरें सामने आ चुकी है। पहली तस्वीर सैफ के अपार्टमेंट की सीढ़ियों पर लगे CCTV से कैद हुई थी, जिसमें वह हमले वाली रात 1:37 बजे चढ़ते हुए और 2:33 बजे उतरते हुए देखा गया था।Saif Ali Khan
महाकुंभ में बम की सूचना, आधी रात तक चला सर्च ऑपरेशन
शीतलहर से कांपी दिल्ली, ठंड से राहत नहीं
बांद्रा पुलिस मामले में फिलहाल 2 लोगों से पूछताछ कर रही है। इन दोनों का हुलिया सैफ पर हमले करने वाले से मिलता जुलता बताया जा रहा है, जिसकी तस्वीरें सामने आई है। इधर, पुलिस ने क्राइम सीन से कलेक्ट किए गए फिंगरप्रिंट को भी फॉरेंसिक लैब भेज दिया है। saif ali khan attack
लीलावती अस्पताल (lilavati hospital) के डॉक्टर ने बताया कि सैफ को प्राइवेट वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, लेकिन वे अभी स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने की हालत में नहीं है।
TRAI के नए नियम से यूजर्स की मौज
इसके बाद शुक्रवार को सामने आई दूसरी तस्वीर में संदिग्ध बदले हुए हुलिया में दिखा था। यह तस्वीर बांद्रा के लकी होटल के पास की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों तस्वीरें हमलावर की ही है। हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। Saif Ali Khan Update