Advertisements
26 प्राइवेट लैबों को भी कोरोना वायरस के टेस्ट
भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना मरीजों की जांच के लिए सरकार ने कई नई लैबों की भी शुरुआत की है. पूरे देश में 132 सरकारी लैबों को इसके लिए अधिकृत किया गया है. इसके अलावा 26 प्राइवेट लैबों को भी कोरोना वायरस के टेस्ट की अनुमति दी गई है.
बता दें कि सरकार ने निजी अस्पतालों और निजी प्रयोगशालाओं को कुछ शर्तों के साथ जांच की अनुमति दी है. ये इसके लिए 4,500 रुपये से ज्यादा नहीं चार्ज कर सकते हैं.
देश भर में कोरोना वायरस के 130 से भी ज्यादा टेस्टिंग सेंटर बनाए गए हैं. इसके अलावा सरकार ने कुछ प्राइवेट लैब को भी कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए अनुमति दी है. इन प्राइवेट लैब की लिस्ट आप यहां देख सकते हैं.
Loading...