Sankashti Chaturthi 2024 : हिंदू धर्म में माघ माह की सकट चौथ (Sankashti Chaturthi) बहुत महत्वपूर्ण है। सकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi) भी कहलाता है। माघ मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश को समर्पित सकट चौथ मनाया जाता है। इस दिन चंद्रमा को अर्घ्य देकर भगवान गणेश को पूजा जाता है। चलिए जानते हैं कि इस वर्ष सकट चौथ किस दिन मनाया जाएगा और चंद्रमा को अर्घ्य देने का समय क्या है। Sankashti Chaturthi 2024
पूजा के दौरान रोजाना करें इस स्तुति का पाठ
2024 में कब है संकष्टी चतुर्थी
माघ माह में इस साल यानी 2024 को सकष्टी चतुर्थी का त्योहार 29 जनवरी को मनाया जाएगा. इसे माघी चतुर्थी और तिलकुट चौथ भी कहा जाता है.माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 29 जनवरी यानी सोमवार को सुबह 6 बजकर 10 मिनट से आरंभ हो रही है और ये तिथि अगले दिन 30 जनवरी यानी मंगलवार को सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर समाप्त हो रही है. इस हिसाब से देखा जाए तो सकट चौथ 29 जनवरी सोमवार को मनाई जाएगी. Sankashti Chaturthi 2024
चौथ की पूजा
आपको बता दें कि सकट चौथ के दिन भगवान गणेश की पूजा का मुहूर्त सुबह नौ बजकर 44 मिनट से आरंभ हो रहा है. पूजा का अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से 12 बजकर 56 मिनट तक है. इस दौरान भगवान गणेश की सकट चौथ की पूजा की जा सकती है.
जनवरी में इस दिन बन रहा है गुरु पुष्य योग
BREAKING NEWS : कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलेगा
चंद्रमा को अर्घ्य देने का समय
सकट चौथ पर शाम के समय चंद्रमा को अर्ध्य दिया जाता है. इस दिन चंद्रमा को अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त रात नौ बजकर 10 मिनट पर बन रहा है क्योंकि इसी समय चंद्रोदय होगा. आपको बता दें कि क़ृष्ण पक्ष की चतुर्थी को चंद्रोदय देर से होता है और सकट का व्रत करने वाले जातक को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत का पारण करना होता है.
दिन में छह बार होगी रामलला की आरती
पौष पूर्णिमा के दिन ऐसे करें भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा