Sansad Ramesh Awasthi : शराब के ठेके पर अराजकतत्वों का जमावडा, देर रात तक खुलेआम बिक रही शराब, मंदिरों, स्कूलों के पास खुले ठेकों से हो रही परेशानी की शिकायत कई दफा आलाधिकारियों से की गई, लेकिन सब सिफर रहा।
हत्यारोपी जिम ट्रेनर की बाइक DM आवास के पास में मिली
अब आम लोगों की परेशानी को सांसद रमेश अवस्थी ने संज्ञान लिया है। धार्मिक स्थल, स्कूलों, अस्पतालों और घनी आबादी में खुले शराब के ठेके की जानकारी सांसद रमेश अवस्थी ने Kanpur जिलाधिकारी से मांगी है। उन्होंने शराब ठेके के आवंटन की प्रक्रिया, इसके मानक, किन.किन धार्मिक स्थलो, विद्यालयों और अस्पतालों के पास खुले ठेके, आवंटन सम्बन्धी मानक क्या है इसका पूर्ण विवरण सूची सहित मांगी है। ऐसे ठेकों को चिह्नित करके संचालित ठेके पर कार्यवाही को लिखा है।
स्वरूप नगर मेट्रो स्टेशन के पास दक्षिण मुखी श्री हनुमान जी का भव्य मंदिर स्थापित है, उसके समीप एक ठेका खुला हुआ है। ऐसे ही ठेके शहर के अन्दर कई जगह खुले हैं। दरअसल बीते रोज शराब की दुकाने धार्मिक स्थलो, विद्यालयों, अस्पतालों एवं घनी आबादी में खुली होने की शिकायत सांसद से लोगों ने की थी।
इस संबंध में सांसद ने डीएम को लेटर लिखा है कि धार्मिक स्थल के आसपास, विद्यालयों, अस्पतालों एवं घनी आवादी के अन्दर व अपार्टमेंट के बाहर शराब की दुकाने खुली होने के कारण अराजकतत्वों का हमेशा जमावड़ा बना रहता है जिससे महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गो को अत्यन्त कठिनाई का सामना करना पड़ता है। कुछ शराब के ठेके देर रात खुले रहते हैं, इससे वहां के स्थानीय निवासियों को खासी परेशानी होती है।
यह मांगी जानकारी
ठेके आवंटन किस प्रकार से किये जाते है?
क्या मंदिरों, स्कूलों, अस्पतालों के पास शराब की दुकानो को खोला जा सकता है?
इसके आवंटन के मानक क्या है?
कितनी दूरी पर ठेके का आवंटन किया जा सकता है?
किन-किन धार्मिक स्थलो व विद्यालयों और अस्पतालों के पास ठेके खुले है? इसका विवरण सहित सूची उपलब्ध कराएं।