Arti Pandey
Chandigarh
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पैनशनरों के लिए एक फरवरी, 2019 से 6 प्रतिशत महँगाई भत्ते का ऐलान किया है।
मंत्रीमंडल की मीटिंग के दौरान इस मुद्दे पर अनौपचारिक बातचीत के बाद मुख्यमंत्री ने इस फ़ैसले का ऐलान किया जिससे राज्य के 3.25 लाख कर्मचारियों और 3 लाख पैनशनरों को लाभ होगा। इस फ़ैसले से सरकारी खजाने पर सालाना 720 करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ पड़ेगा।
वित्तीय तंगी के बावजूद कर्मचारियों और पैनशनरों के कल्याण को यकीनी बनाने के लिए अपनी सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारी प्रादेशिक प्रशासन की अहम कड़ी हैं जिस कारणउनके हित सुरक्षित बनाना सरकार की मुख्य प्राथमिकता है।