जो लोग सरकार Government के विरोध में लगातार यह कह रहे हैं कि देश की अर्थव्यवस्था Economy गिरती जा रही है। कई सालों बाद जीडीपी GDP गर्त में पहुंच गई है। बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ रही है। देश के युवा रोजगार को भटक रहे हैं। नौकरी है नहीं और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी NARENDRA MODI पूरा नाम आत्मनिर्भर होने का कह रहे हैं। विपक्षी पीएम पर हमला कर रहे हैं कि मोर को दाना डाल रहे जनता के पास खाने को नहीं। अपने लिए कई सौ करोड का हवाईजहाज बनवा रहे और देश की जनता के पास एक अदद झोपडी भी नसीब नहीं। यह दुर्भावना, निगेटीविटी क्यों लोगों के मन में ठूंसी जा रही है।
यह भी खबरें पढें :
- #CHANDIGARH : प्रशासन ने निजी स्कूलों के फीस वसूली के प्रस्ताव को किया खारिज, #HIGHCOURT में सुनवाई 14 सितंबर
- जाने, कैसे हुई #PITRIPAKSHA की शुरुआत
एक रवीश कुमार हैं
एक रवीश कुमार ravish Kumar हैं, प्राइम टाइम Prime time वाले उन्हें नोटबंदी, जीएसटी, राफेल, राम मंदिर जो भी पीएम करें उससे तकलीफ है। हर समय प्राइम टाइम Prime time में एक ही बात सरकार कुछ कर नहीं रही। नौकरी नहीं टीचर नहीं खाना नहीं पीना नहीं, अरे स्टूडियो से बाहर निकलइए रविश जी और रिपब्लिक, जी, इंडिया टीवी, टाइमस नाउ के स्टूडियो जाइए यहां आपको सब मिल जाएगा, यहां टीचर, खाना, पानी के साथ नौकरी भी मिल जाएगी। आखिर 70 साल में कोई ऐसा पीएम PM इस देश को मिला है जो यहां के लोगों के लिए इतना सोचता है। पीएम जी PM हमारे अध्यातमिक सोच के हैं। बचपन में उन्होंने चाय बेची फिर भी पढाई करते रहे। उन्होंने अपने आप को फकीर कहा है।
यह भी खबरें पढें :
राम मंदिर हमारी आस्था है
आप लोगों ने 2014 में मोदी जी Modi ji का भाषण सुना होगा। उसमें उन्होंने युवाओं को रोजगार देने, पलायन रोकना पर जोर दिया था। फिर उन्होंने पकोडा बेचे जाने पर कहा और कुछ दिनों पहले आत्मनिर्भर होने पर जोर दिया। दरअसल मोदी जी का विजन बिलकुल क्लीयर है। उनका कहना है कि युवा ऐसे बने कि वह नौकरी दे सकें।
यह योजना 2014 से पहले से चल रही थी। देश की अन्य पार्टी युवा को नौकरी देकर उन्हें नौकर बनाए जाने की साजिश में लगी थी, वहीं बीजेपी राम मंदिर के निर्माण को लेकर एक जुट थी। अब सपना साकार हो गया।
राम मंदिर निर्माण में कई हजार युवाओं को सहयोग करने का मौका मिलेगा। यूपी बिहार के युवाओं के पलायन रूकेंगे। युवा रामनगरी में अपनी दुकाने, स्टाल, ठेले खोल सकेंगे। कई एकड में फैले मंदिर में कहीं पर कोई प्रसाद की दुकान तो कहीं फूलों की दुकान, पकोडे चाय चाउमीन और गोलगप्पे की दुकान। लाखों बेरोजगार युवाओं का रोजगार यहां इनतजार कर रहा है। इसके लिए स्कूल कालेज की देश को जरूरत नहीं। इसलिए कोई स्कूल कालेज का निर्माण नहीं कराया गया। बेकार में सरकारी धन का दुरूपयोग होता। यह है मोदी जी का विजन करोडो बेरोजगारों के एक साथ रोजगार। और यह रविश का एक ही अलाप, सरकारी नौकरी Government Job नहीं मिल रही। आत्मनिर्भर बनने की राह में है देश।
देश की तरक्की के लिए धन
फिर जीएसटी लगाई। देश की तरक्की के लिए धन चाहिए। धन आपके पास है, वह जीएसटी के माध्यम से दीजिए। कोई भी नए अध्याय शुरू होने में कठिनाई आती है। मोदीजी जब TRAIN में चाय बेचते होंगे तो हर समय ट्रेन खाली तो होती नहीं होगी। भरी ट्रेन train में चाय बेचने में जितनी परेशानी होती है उतनी जीएसटी भरने में नहीं होती है। जीएसटी GST देश की तरक्की के लिए जरूरी है। देश की तरक्की होगी तो नेताओं की तरक्की होगी। उनकी तरक्की होगी तो वह विदेशी दौरा करेंगे और वहां जा कर अपके लिए व्यापार लाएंगे। जिससे देश, नेता, अफसर, कर्मचारी की तरक्की होगी और फिर हो सकता आपकी भी तरक्की हो जाए। राफेल में बोला नहीं जा सकेगा क्यों कि यह नेशनल सिक्यूरिटी का मामला है। राफेल पर बोलने का अधिकार हमारे अब तक के सबसे युवा, फायर ब्रांड नेता राहुल गांधी जी का है।
यह भी खबरें पढें :
नोटबंदी में क्या गलत!
नोटबंदी में क्या गलत किया गया। जो धन आपके पास था क्या आपने छापा था। ऐसे मांगते तो क्या आप सब बैंक में जमा करा देते। यह हमारे पीएम जी की देन है , रात में आए और बोल दिए यह नोट कागज मात्र है। सही तो है नोट क्या है, कागज। मोदी जी Modi ji का कहना था कि यह मोह माया है इसका त्याग करो, आपने किया। इसमें गलत क्या है। मोह माया से दूर होकर अध्यात्म से जुडा जा सकता है। इसलिए लोगों ने इसे छोड दिया।
यह भी खबरें पढें :
- #BJP ने सपा के तीन दशक के राजनीतिक वर्चस्व को तोड़ दिया
- #GANESHCHATURTHI : इस तरह होगा आपके कष्टों का निवारण
जीडीपी पर
और अब जीडीपी GDP पर भी बता दें। क्या है यह जीडीपी हमें नहीं मालूम इसका जिक्र न तो पुराणों में है और न ही वेदों में । यह देश भगवानों का है। हमें जीडीपी से क्या मलतब। उपर नीचे होना तो सतत प्रक्रिया है जो आया है वह जाएगा। तो जो नीचे वह उपर हो जाएगा। इसलिए बुराई पर नहीं विजन पर ध्यान दिजिए।
जय हिंद
यह लेखक के अपने विचार हैं