Sawan 2024 Ekadashi : हर महीने दो बार भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत किया जाता है। एक पक्ष कृष्ण पक्ष में और दूसरा पक्ष शुक्ल पक्ष में। Sawan 2024 Ekadashi
जानें, कैसे हुआ देवी बगलामुखी का अवतरण? कथा
धार्मिक मत है कि सच्चे मन से एकादशी व्रत (Ekadashi) करने से जीवन में आने वाले कष्टों से छुटकारा मिलता है। अब सावन का महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं इस माह में कब कौन से एकादशी मनाई जाएगी?
आषाढ़ पूर्णिमा पर नाराज पितरों को इस तरह करें प्रसन्न
जानें, कितने तरह की होती है कांवड़
सावन में पड़ रही हैं ये एकादशी (Sawan 2024 Ekadashi)
पंचांग के अनुसार, सावन (Sawan 2024) में कामिका और पुत्रदा एकादशी पड़ रही हैं। धार्मिक मत है कि कामिका एकादशी व्रत करने से साधक की सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती है। वहीं, पुत्रदा एकादशी (Putrada Ekadashi 2024) व्रत करने से विवाहित महिलाओं को सुख, सौभाग्य और संतान की प्राप्ति होती है।
इन कार्यों को अनदेखा करना बन सकता है दरिद्रता का घर
कब और कैसे हुई थी कांवड़ यात्रा की शुरुआत? कथा
कामिका एकादशी 2024 डेट और शुभ मुहूर्त (Kamika Ekadashi 2024 Date)
पंचांग के अनुसार, सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 30 जुलाई को शाम 04 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इसका समापन अगले दिन यानी 31 जुलाई को शाम 03 बजकर 55 मिनट पर होगा। ऐसे में 31 जुलाई को कामिका एकादशी मनाई जाएगी।
72 साल बाद सावन पर बन रहा है दुर्लभ संयोग
पुत्रदा एकादशी 2024 डेट और शुभ मुहूर्त (Putrada Ekadashi)
सावन महीने की दूसरी एकादशी पुत्रदा एकादशी है। पंचांग के अनुसार, सावन माह के शुक्ल पक्ष की पुत्रदा एकादशी तिथि की शुरुआत 15 अगस्त को सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इसका समापन 06 अगस्त को सुबह 09 बजकर 39 मिनट पर पर होगा। ऐसे में 16 अगस्त पुत्रदा एकादशी मनाई जाएगी।
इस कारण भगवान शंकर हुए त्रिनेत्री, रहस्य
गांधारी का ये श्राप बना श्री कृष्ण की मृत्यु का कारण
धन से लेकर नेगेटिव एनर्जी तक, दूर करेंगे ये टोटके