Sawan 2024 : मान्यताओं के अनुसार, सावन (Sawan month 2024) भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए सबसे शुभ महीना माना गया है। इस दौरान शिवजी धरती पर आते हैं और अपने सभी भक्तों की इच्छाओं को पूरा करते हैं। वहीं, कुछ लोग इस दौरान पड़ने वाले सभी सोमवार का व्रत रखते हैं। Sawan 2024
संतान होने पर भी जो रहीं कुंवारी, जानें
गलती से भी न करें अनदेखा
इस माह के नियमों का पालन करना भूल जाते हैं, जिसे गलती से भी अनदेखा नहीं करना चाहिए। हालांकि अगर आप व्रत न भी कर रहे हों, तो भी आपको इस माह के नियम का पालन जरू करना चाहिए, जो इस प्रकार है –
72 साल बाद सावन पर बन रहा है दुर्लभ संयोग
क्या करें?
सुबह जल्दी उठें
मंदिर को प्रतिदिन साफ करें।
शिव मंदिर में जाएं और जल, दूध, चीनी, घी, दही और शहद (पंचामृत) से भगवान शिव का अभिषेक करें।
सावन में ब्रह्मचर्य का पालन करें।
धार्मिक कार्यों पर जोर दें।
गरीबों को भोजन कराएं।
ज्यादा से ज्यादा दान-पुण्य करें।
ज्यादा से ज्यादा पानी पीकर हाइड्रेटेड रहें।
संतुलित और पौष्टिक भोजन ग्रहण करें।
इस कारण भगवान शंकर हुए त्रिनेत्री, रहस्य
गांधारी का ये श्राप बना श्री कृष्ण की मृत्यु का कारण
धन से लेकर नेगेटिव एनर्जी तक, दूर करेंगे ये टोटके
क्या न करें?
तामसिक भोजन मांस, अंडे, लहसुन और प्याज खाने से बचें।
इस माह में शराब का सेवन गलती से भी न करें।
तामसिक चीजों से दूर रहें।
शिव पूजा में हल्दी शामिल न करें।
शिव जी को केतकी का फूल चढ़ाने से बचें।
सावन में दूध पीने से बचें।
पैकेज्ड चीजों का सेवन से बचें।
किसी के साथ गलत व्यवहार करने से बचें।
किसी के बारे में गलत बातें न बोलें।
कब और कैसे हुई थी कांवड़ यात्रा की शुरुआत? कथा
स्नान-दान से पहले जान लें शुभ मुहूर्त, मिलेगा दोगुना फल
इन 16 कलाओं से परिपूर्ण हैं भगवान श्रीकृष्ण
अस्वीकरण: ”इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। JAIHINDTIMES यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं।