#SAWAN : सावन के पावन महीने की शुरुआत 25 जुलाई से हो गई है। 22 अगस्त तक सावन का महीना रहेगा। सावन का महीना भगवान शंकर को समर्पित होता है। इस माह में विधि- विधान से भगवान शंकर की पूजा- अर्चना की जाती है। सावन (sawan) माह के सोमवार का बहुत अधिक महत्व होता है। कल यानी 26 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है। इस दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व होता है।
इस प्रकरण में केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय सख्त , यूपी के मुख्य सचिव आरके तिवारी को अल्टीमेटम #KANPURNEWS : महिला कांस्टेबल का शव फांसी के फंदे से लटका मिला #SAWAN : जानिए, भगवान शिव को क्यों प्रिय है बेल पत्र और चढ़ाने के नियम सोनभद्र के पास नक्सलियों नक्सलियों का उत्पात, कई वाहन फूंके
आइए जानते हें सावन के पहले सोमवार की पूजा- विधि, महत्व और सामग्री की पूरी लिस्ट…
सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें।
घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।
सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें।
शिवलिंग में गंगा जल और दूध चढ़ाएं।
भगवान शिव को पुष्प अर्पित करें।
सावन सोमवार लिस्ट
पहला सोमवार- 26 जुलाई
दूसरा सोमवार- 02 अगस्त
तीसरा सोमवार- 09 अगस्त
चौथा सोमवार- 16 अगस्त
महत्व
सावन (sawan) के सोमवार का बहुत अधिक महत्व होता है। सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। सोमवार का व्रत करने से भगवान शंकर की विशेष कृपा प्राप्त होती है। सावन (sawan) का महीना भगवान शिव को अतिप्रिय होता है, जिस वजह से इस माह के सोमवार का महत्व सबसे अधिक होता है।
शनिवार व रविवार के #LOCKDOWN के लिए गाइडलाइंस जारी, बाहर निकलने पर दिखाना होगा आई-कार्ड ! #HIGHCOURT : गैर शैक्षणिक कार्यों में न लगाई जाए शिक्षकों की ड्यूटी #UTTARPRADESH : अब सूचना के अधिकार अधिनियम के दायरे में निजी स्कूल #KANPUR : शार्ट सर्किट से लगी आग , घर की गृहस्थी हुई खाक
पूजा सामग्री
पुष्प, पंच फल पंच मेवा, रत्न, सोना, चांदी, दक्षिणा, पूजा के बर्तन, कुशासन, दही, शुद्ध देशी घी, शहद, गंगा जल, पवित्र जल, पंच रस, इत्र, गंध रोली, मौली जनेऊ, पंच मिष्ठान्न, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, बेर, आम्र मंजरी, जौ की बालें,तुलसी दल, मंदार पुष्प, गाय का कच्चा दूध, ईख का रस, कपूर, धूप, दीप, रूई, मलयागिरी, चंदन, शिव व मां पार्वती की श्रृंगार की सामग्री आदि।
HARYANA : पुलिस टीम को लूटने की कोशिश, तीन आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार UTTAR PRADESH: आतंकियों ने रची थी 15 अगस्त से पहले शहरों को दहलाने की साजिश जहरीली शराब बेचने वालों पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी #KANPUR : दबंगों का व्यापारी भाइयों पर जानलेवा हमला, एक गंभीर लखनऊ से चली सरकारी चिट्ठी पांच साल में नहीं पहुंची दिल्ली