Sawan : धर्म ग्रंथों में निहित है कि सावन (sawan) महीने में शिव परिवार की पूजा-उपासना करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। अतः साधक सावन महीने में प्रतिदिन शिव परिवार की पूजा-अर्चना करते हैं। Sawan
MALMAS : मलमास में इन राशियों पर बरसेगी कृपा, मिलेगा..
भगवान शिव को क्यों चढ़ता है भांग और धतूरा?
सावन महीने में शीघ्र विवाह हेतु विशेष उपाय भी किए जाते हैं। अगर आपकी शादी में भी बाधा आ रही है, तो सावन गुरुवार पर ये अवश्य करें। इन उपायों को करने से अविवाहित युवतियों की शीघ्र शादी हो जाती है। आइए, उपाय जानते हैं-
करें ये उपाय
अगर आपकी शादी में बाधा आ रही है, तो सावन गुरुवार के दिन ब्रह्म बेला में उठें। गंगाजल युक्त पानी से स्नान करें। इसके पश्चात, पीले रंग का नवीन वस्त्र धारण करें। अब गंगाजल में पीले रंग का पुष्प डालकर भगवान शिव का अभिषेक करें। इस समय भगवान शिव और माता पार्वती की संयुक्त रूप से पूजा करें। साथ ही भगवान शिव को नागकेसर का फूल अर्पित करें। पूजा के समय ”ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा” मंत्र का जाप करें। इस उपाय को करने से विवाह में आ रही बाधा दूर हो जाती है।
वास्तु के अनुसार इस तरह करें मंगल कलश की स्थापना
शीघ्र विवाह हेतु सावन महीने के गुरुवार के दिन स्नान-ध्यान के बाद गंगाजल में शहद और सुगंध मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें। मनपसंद जीवनसाथी के लिए कच्चे दूध से अभिषेक करें। इस उपाय को लगातर 16 गुरुवार तक करें। ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा से अविवाहित जातक की शीघ्र शादी हो जाती है।
सावन गुरुवार के दिन ब्रह्म बेला में उठकर सभी कार्यों से निवृत होने के बाद स्नान-ध्यान करें। इस समय जल में एक चुटकी हल्दी मिलाकर केले के पौधे में जल का अर्घ्य दें। केले के पौधे को अर्घ्य देने तक मौन व्रत धारण करें। इसके पश्चात, विधि विधान से बृहस्पति देव की पूजा-उपासना करें। इस उपाय को करने से भी कुंडली में गुरु मजबूत होता है।
-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शीघ्र विवाह हेतु गुरुवार के दिन स्नान करने के पश्चात पीले रंग का वस्त्र धारण करें। पवित्रता का भाव मन में रख 5 पूजा वाले नारियल लें। अब शिव मंदिर जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करें और नारियल अर्पित कर दें। इस समय ‘ॐ श्री वर प्रदाय श्री नमः’ मंत्र का पांच माला जाप करें। इस उपाय को आप हर गुरुवार के दिन कर सकती हैं। इससे शीघ्र विवाह के प्रबल योग बनते हैं।
सावन शिवरात्रि पर बन रहा है अद्भुत संयोग, इन राशियों…
NAG PANCHAMI 2023: कब है नाग पंचमी पर्व? जानिए…
डिसक्लेमर: ‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं।