भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा होती है
Sawan : श्रावण मास का यह सप्ताह अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस सप्ताह में सोम प्रदोष व्रत, सावन शिवरात्रि, मंगला गौरी व्रत, हरियाली तीज और नाग पंचमी पड़ रही है। इन तिथियों पर भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा होती है।
आइए जानते हैं इस सप्ताह पड़ने वाले व्रत एवं त्योहार के बारे में।
29 जुलाई: सोम प्रदोष व्रत। सावन का दूसरा सोमवार व्रत।
30 जुलाई: मंगला गौरी व्रत, सावन शिवरात्रि।
31 जुलाई: श्राद्ध की अमावस्या।
01 अगस्त: हरियाली अमावस्या। चितलगी अमावस्या।
03 अगस्त: हरियाली तीज।
04 अगस्त: वैनायकी गणेश चतुर्थी व्रत।
05 अगस्त: नाग पंचमी व्रत। सावन का तीसरा सोमवार व्रत।