Sawan Somwar : सावन माह प्रकृति के लिए अद्भुत है। सावन (Sawan) का धार्मिक महत्व भी है। यह भगवान शिव (Shiva Ji) की पूजा का मास है। भक्त भोले बाबा को हर दिन जल चढ़ाते हैं, सावन सोमवार का व्रत रखते हैं और कावंड़ लेकर बाबा के धाम उनके दर्शन के लिए जाते हैं. Sawan Somwar
मेहंदीपुर BALAJI से पहले क्यों की जाती है PRETRAJ SARKAR की पूजा?
मान्यता है कि सावन माह में भगवान शिव की पूजा विशेष फलदायी होती है. इस वर्ष सावन माह की शुरुआत सोमवार से हो रही है. आइए जानते हैं सावन माह कब से कब तक रहेगा, शुभ मुहूर्त और सावन सोमवार की सूची.
आर्थिक तंगी होगी दूर, इस दिन करें सत्यनारायण की पूजा
कौन हैं कैलाश के द्वारपाल नंदी और कैसे बनें महादेव की सवारी?
कब से कब तक है सावन
पंचांग के अनुसार, जुलाई माह में 21 तारीख को आषाढ़ की पूर्णिमा तिथि है. इसके अगले दिन 22 जुलाई से सावन माह शुरू होगा. सावन माह की पूर्णिमा 19 अगस्त को है. यानी इस बार सावन माह (Sawan Month) 29 दिनों का है.
जानें, भगवान जगन्नाथ के रथ में होते हैं इतने पहिए
आषाढ़ माह में ऐसे दें भगवान सूर्य को अर्घ्य, पितृ होंगे प्रसन्न
सावन सोमवार के व्रत
इस बार सावन की शुरुआत और अंत दोनों सोमवार को हो रहा है इसलिए कुल 5 व्रत आएंगे.
22 जुलाई को पहला सावन सोमवार व्रत
29 जुलाई को दूसरा सावन सोमवार व्रत
5 अगस्त को तीसरा सावन सोमवार व्रत
12 अगस्त को चौथा सोमवार व्रत
19 अगस्त को पांचवां सावन सोमवार व्रत
इस दिन से होगी चातुर्मास की शुरुआत, क्यों नहीं होते मांगलिक कार्य
मंगला गौरी व्रत
सावन माह में हर मंगवार को माता पार्वती की पूजा के लिए मंगला गौरी का व्रत रखा जाता है.
23 जुलाई को पहला मंगला गौरी व्रत
30 जुलाई को दूसरा मंगला गौरी व्रत
6 अगस्त को चौथा मंगला गौरी व्रत
13 अगस्त को चौथा मंगला गौरी व्रत
सावन शिवरात्रि
2 अगस्त को सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri) का व्रत रखा जाएगा.
जानिए, कब से शुरू है जगन्नाथ रथ यात्रा?
इन 16 कलाओं से परिपूर्ण हैं भगवान श्रीकृष्ण
महत्व
सावन माह में भगवान शिव की पूजा के लिए सावन सोमवार का व्रत रखा जाता है. मान्यता है कि इस समय भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं और दुनिया का पूरा कार्यभार भगवान शिव पर होता है. यही कारण है कि सावन में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है। भगवान शिव सोमवार को अत्यंत प्रिय हैं, इसलिए सोमवार को उनकी पूजा विशेष रूप से फलदायी मानी जाती है.
जाने, जुलाई में कब है योगिनी एकादशी
कब है सावन महीने की पहली एकादशी?
जानें, क्यों काल भैरव को कहा जाता है बाबा की नगरी का कोतवाल?