Sawan Somvar Vrat Diet : हिंदू धर्म में सावन (Sawan) के महीने का विशेष महत्व है. इस महीने बहुत से शिवभक्त कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं, जबकि बहुत से लोग घर में ही रहकर शिव आराधना करते हैं. Sawan Somwar Vrat Diet
इस कारण भगवान शंकर हुए त्रिनेत्री, रहस्य
गांधारी का ये श्राप बना श्री कृष्ण की मृत्यु का कारण
मान्यता है कि इस माह पूरे मन से पूजा-ध्यान करने से हर मनोकामनाएं पूरी होती हैं. सावन में पड़ने वाले सभी सोमवार का भी खास महत्व है. मान्यता है कि सावन सोमवार का व्रत करने से कुंवारी लड़कियों को मनचाहा वर मिलता है. ऐसे में इस सोमवार के व्रत को लेकर कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. ये भी जानना चाहिए कि इस व्रत में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं…
मजार पर आकर क्यों थम जाती है जगन्नाथ रथ यात्रा? जानें…
जानिए, कब से शुरू हो रही है जगन्नाथ रथ यात्रा
व्रत में क्या खाएं
व्रत करने वाले भक्त को पूरे दिन फलाहार करना चाहिए.
मौसमी फल जैसे केला, सेब और आम खा सकते हैं.
व्रत के सिर्फ सेंधा नमक ही इस्तेमाल करें.
उबले हुए आलू, आलू की टिक्की या हलवा भी फलाहार में रख सकते हैं.
कच्चा नारियल, दूध, दही, छाछ और लस्सी भी फलाहार में शामिल कर सकते हैं.
व्रत खोलने के लिए लौकी या कद्दू के सब्जी खा सकते हैं.
व्रत खोलने के लिए साबूदाने की खिचड़ी या खीर भी खा सकते हैं.
धन से लेकर नेगेटिव एनर्जी तक, दूर करेंगे ये टोटके
जगन्नाथ मंदिर को श्री राधा रानी ने दिया था यह श्राप, कथा
व्रत में क्या न खाएं
सावन के महीने में तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए.
सोमवार के दिन भूलकर भी तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए.
हरी सब्जियों का सेवन नहीं करना चाहिए.
व्रत में ज्यादा मसाले और बेसन की चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.
साधारण नमक का सेवन नहीं करना चाहिए.
कब और कैसे हुई थी कांवड़ यात्रा की शुरुआत? कथा
स्नान-दान से पहले जान लें शुभ मुहूर्त, मिलेगा दोगुना फल
इन 16 कलाओं से परिपूर्ण हैं भगवान श्रीकृष्ण