#Sawan : भोलेनाथ का यह रूप, करेेगा मालामाल
#Sawan : सावन के महीने में भगवान शंकर की पूजा विशेष होती है, इसके बार में तो सब जानते हैं। इस माह में इनका पूजन करने वालों की समस्त मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती हैं। लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार श्रावण के महीने में शिव शंकर के साथ-साथ बजरंगबली का पूजन भी अति शुभदायी और फलदायी माना जाता है क्योंकि पवनपुत्र हनुमान शिव के ग्यारहवें अवतार हैं। इसलिए भोलेनाथ की ही तरह वे भी अपने भक्तों से जल्द प्रसन्न होकर उन पर अपनी कृपा करते हैं।
मंत्र का जाप करें
- हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार सावन के मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी का पूजन करना बहुत शुभ माना जाता है।
- इनकी अराधना से व्यक्ति के जीवन में आने वाली हर बाधा दूर हो जाती है। तो आईए आज हम आपको एेसे एक मंत्र के बार में बताते हैं, जिसके जाप से जीवन में एक नई सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और आपका सारा मानसिक तनाव दूर होगा।
- मंत्र जाप करने से पूर्व सुबह उठकर नित्य क्रिया आदि करके पंचो उपचार अर्थात सिंदूर, गंध, अक्षत, फूल और नैवैद्य चढ़ाकर हनुमान जी की पूजा करें।
- इसके बाद घूघल धूप करें और लाल आसन पर बैठकर निम्न दिए गए मंत्र का जाप करें।
ॐ नमढ हनुमत रुद्रावताराय।
विश्वरूपाय अमित विक्रमाय।।
प्रकटपराक्रमाय महाबलाय सूर्य।
कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।।
इस मंत्र का 21 बार जाप करने से व्यक्ति को अपने जीवन की सभी बाधाओं से मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही इंसान के जीवन धन संबंधी हर प्राॅब्लम का अंत हो जाता है।