#WhatsApp फॉरवर्ड मे शिक्षा मंत्री के हवाले से दावा किया जा रहा
देश में कोरोना corona के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है।मार्च मे लाकडाउन के चलते स्कूूलों को भी बंद कर दिया गया था। जिसके बाद से स्कूल अब तक नहीं खोले गए हैं। सोशल मीडिया SOCIAL MEDIA पर केंद्र सरकार GOVERNMENT के स्कूल खोले जाने की खबर काफी वायरल हो रही है। एक #WhatsApp फॉरवर्ड मे शिक्षा मंत्री के हवाले से दावा किया जा रहा है कि 21 सितम्बर से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जाएंगे। JAIHINDTIMES ऐसी खबरों की संवेदनशीलता को देखते हुए फैक्ट चैक करता है। खबरों की सच्चाई जानने निकली टीम को यह खबर फेक FAKE मिली।
यह भी खबरें पढें :
- #HIGHCOURT : कुल फीस का 70 फीसदी पेमेंट ले सकते हैं स्कूल
- पीएम का हिन्दू राष्ट्र पर यूपी सीएम को लिखे लेटर की सच्चाई
- अखबार में निजी कंपनी के रेलवे में नौकरी देने का विज्ञापन
- #PMMODI ने टैक्सपेयर्स को लेकर की नई घोषणा
- भारत सरकार खेती में यूरिया UREA का उपयोग बंद करने वाली है!
यह भी खबरें पढें
#PIBFactCheck
शिक्षा मंत्री ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।#Unlock4Guidelines के अनुसार 9वी-12वी कक्षा के छात्र शिक्षकों से परामर्श के लिए स्कूल जा सकते है
दावा:एक #WhatsApp फॉरवर्ड मे शिक्षा मंत्री के हवाले से दावा किया जा रहा है कि 21 सितम्बर से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जाएंगे#PIBFactCheck:शिक्षा मंत्री ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।#Unlock4Guidelines के अनुसार 9वी-12वी कक्षा के छात्र शिक्षकों से परामर्श के लिए स्कूल जा सकते है pic.twitter.com/VxEAavN5Hb
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 7, 2020