ARTI PANDEY
आईएएस हिमांशु नागपाल (Himanshu Nagpal) काफी समय कानपुर (KANPUR) में एसीएम प्रथम पर नियुक्त रहे। कुछ समय बाद उन्हें सदर तहसील का एसडीएम पद दिया गया। इसके बाद ही वह एक्शन मोड में आ गया। अब तक जो एसडीएम (SDM) न कर सके वह उन्होंने कर दिया। कम कार्यकाल में ही उन्होंने सरकार (Government) को अरबों रूपए की जमीन वापस दिलवायी। साथ ही भू माफियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए चालीस से अधिक मुकदमे भी दर्ज कराए। उनके इस कार्रवाई से अवैध जमीन खरीदने वालों में खौफ हो गया।
कानपुर सदर के एसडीएम आईएएस हिमांशु नागपाल को बनारस का सीडीओ बनाया
लेखपाल ने मुकदमे से नाम हटाए जाने पर लिए पचास हजार रूपये, निलंबित
शिकायत आने पर हैरानी
मकसूदाबाद में फर्जीवाड़ा कर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा (illegal occupation of government land) कर लिया गया। यही नहीं, प्लॉट तक काटकर बेच डाले गए। इसकी कीमत 200 करोड़ रुपये के करीब है। गोलमाल इस कदर हुआ कि बिना आदेश 105 बीघा सरकारी जमीन 15 लोगों के नाम दर्ज हो गई। शिकायत पर एसडीएम सदर ने जांच कराई तो सारा खेल सामने आ गया। तत्काल वाद दर्ज कर फर्जी नाम हटाए गए। यह जमीन वापस ग्राम सभा में दर्ज कराई गई। एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल ( SDM Sadar Himanshu Nagpal) ने बताया कि इसकी शिकायत आने पर हैरानी हुई। संबंधित लेखपाल से जांच कराई तो वहां दर्ज नामों का उस जमीन से कोई लेना-देना नहीं निकला। संबंधित व्यक्ति मकसूदाबाद के रहने वाले भी नहीं हैं। पट्टा समेत दर्ज नामों का कोई आदेश सरकारी दस्तावेजों में नहीं किया गया, रजिस्टर और खतौनी में लंबे समय से नाम चढ़े हुए चले आ रहे थे। उनके मुताबिक ग्राम सभा की जमीन पर फर्जीवाड़ा कर हथियाया गया।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की 60 छात्राओं का नहाते हुए VIDEO वायरल
दागी पुलिस कर्मियों पर कमिश्नरेट और आउटर पुलिस की मेहरबान
मुकदमा दर्ज कराया
मकसूदाबाद (Maksudabad) मामले में तेजी से काम करते हुए एसडीएम हिमांशु नागपाल ( SDM Himanshu Nagpal) ने बिठूर थाने में 14 नामजद और कोतवाली थाने में 16 नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी है। उन्होंने कहा कि सभी को भू माफिया घोषित किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव में नहीं दिया वोट तो कट जाएंगे बैंक से 350 रुपए!
10 जिलों के डीएम बदले, 14 आईएएस अफसरों का तबादला
BOLLYWOOD NEWS: अब हॉर्स राइडिंग में भी परफेक्ट हो गई हैं गौहर खान
पचास हजार लेने वाले लेखपाल को किया निलंबित
मुकदमे से नाम हटाने को लेकर लेखपाल के पचास हजार की रिश्वत मांगे जाने के मामले में एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल ( SDM Sadar Himanshu Nagpal) ने बडी कार्रवाई की है। टिकरा क्षेत्र के लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने का आदेश दिया गया है। तहसीलदार सदर की जांच रिपोर्ट के बाद एसडीएम सदर ने कडा फैसला लिया है। मामला मकसूदाबाद में ग्राम समाज की जमीन का पट्टा कराए जाने पर बिठूर में मुकदमा दर्ज कराने का है।टिकरा में तैनात लेखपाल अमित दीक्षित पर मकसूदाबाद निवासी विमलेश त्रिवेदी ने मुकदमे से नाम हटाए जाने पर पचास हजार रुपये लेने की शिकायत एसडीएम सदर से की थी। ( SDM Sadar Himanshu Nagpal)