मुंबई में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 77,658 हो गई है
अब तक 4556 लोगों की मौत हो चुकी है
गणेश उत्सव पर प्रतिमा नहीं लगाएगा लाल बाग राजा मंडल
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए 15 जुलाई तक सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है। मुंबई पुलिस ने बुधवार को धारा 144 लागू करने का फैसला किया। इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की आवाजाही या उनके जमा होने पर प्रतिबंध रहेगा।
मुंबई पुलिस की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि गैर जरूरी काम के लिए लोगों की आवाजाही पर 15 जुलाई तक प्रतिबंध रहेगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आदेश के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर एक या एक से ज्यादा व्यक्तियों का जमावड़ा या आवाजाही पर रोक रहेगी।
यह भी खबरें पढें : उन्नाव पत्रकार हत्याकांड : #NHRC का यूपी सरकार व #DGP को नोटिस
हालाकि, इस दौरान धार्मिक स्थलों को कुछ शर्तों के साथ छूट रहेगी। मुंबई पुलिस कमिश्नर प्रणय अशोक ने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ।