वरिष्ठ पत्रकार और ‘आईटीवी (ITV) नेटवर्क के पूर्व प्रधान संपादक अजय शुक्ल की एचटी मीडिया समूह (HT Media Group) में वापसी की है, जहां वह कंसल्टेंट एडिटर रहते हुए हिंदी में प्रिंट व डिजिटल की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस बार वह मोहाली से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए उन्हें कई बार सम्मानित किया जा चुका है।
बता दें कि एचटी मीडिया में वापसी करने से पहले अजय शुक्ल ‘दी प्रिंसिपल’ के एडिटर-इन-चीफ के तौर पर कार्यरत थे। यहां वह आईटीवी नेटवर्क से अलग होने के बाद आए थे। आईटीवी नेटवर्क में वह चीफ एडिटर (मल्टीमीडिया) के पद पर कार्यरत थे। यहां उन्होंने साढ़े तीन साल से भी ज्यादा समय (जून,2018 से दिसंबर, 2021) तक अपना योगदान दिया।
आश्रम में नोएडा के व्यापारी की संदिग्ध हालात में मौत
गौरतलब है कि अजय शुक्ल तीन दशक से भी ज्यादा समय से सक्रिय पत्रकारिता कर रहे हैं। आईटीवी नेटवर्क से पहले अजय शुक्ल ने दैनिक ‘हिन्दुस्तान’ के आगरा/अलीगढ़ एडिशन में सवा दो साल तक बतौर संपादक एक दमदार पारी खेली। आगरा की कमान संभालने से पहले उन्होंने हिन्दुस्तान, दिल्ली जॉइन किया था, जहां वह दिल्ली-एनसीआर में बतौर एडिटर जुड़े थे।
हिन्दुस्तान समूह जॉइन करने से पहले वह 2009 में चंडीगढ़ से ‘आज समाज’ लॉन्च करने वाली टीम के संस्थापक संपादक थे। यहां रहते हुए उन्होंने विभिन्न पदों पर काम किया। उन पर यहां इंडिया न्यूज की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी थी। इससे पहले अजय शुक्ल चंडीगढ़ में ‘अमर उजाला’ के साथ लगभग 3 सालों (अक्टूबर-2006 से दिसंबर-2009) तक जुड़े रहे, यहां उन्होंने स्टाफ रिपोर्टर से लेकर पंजाब व हरियाणा के स्टेट चीफ तक का सफर तय किया। उन्होंने 2008 में अमर उजाला के माई सिटी जैसे अहम पायलेट प्रोजेक्ट को अमली जामा पहनाया।
स्ट्रांग रूम में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
अब प्रशासन ‘चेतावनी बोर्ड’ लगाने को जागा
सांड ने रिक्शा चालक को मार डाला
निकाय चुनाव को लेकर पुलिस के तीन कंट्रोलरूम
केडीए वीसी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
इससे पहले फरवरी,2005 से सितंबर 2006, यानी एक साल से ज्यादा समय तक उन्होंने ‘दैनिक भास्कर’ में बतौर इंवेस्टिगेशन हेड (नॉर्थ) काम किया। वह ‘दैनिक जागरण’ के साथ लगभग आठ सालों तक जुड़े रहे। वह यहां रहते हुए नैनीताल के ब्यूरो चीफ भी बने, जबकि 1994-97 तक वह लखनऊ में बतौर स्टाफ रिपोर्टर जुड़े रहे। इसके साथ ही उन्होंने कई अन्य अखबारों जैसे- ‘कुबेर टाइम्स’, ‘स्वतंत्र चेतना’ और ‘आज’ के साथ भी काम किया है। गौरतलब है कि दो दशकों से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय अजय शुक्ल ने ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ ग्रुप के साथ काम करते हुए आगरा के संपादक के तौर पर कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उन्होंने ग्रामीण स्तर पर लोगों को तमाम सामाजिक कुरीतियों के प्रति न केवल जागरूक किया, बल्कि अपनी बेबाक लेखनी के माध्यम से उनकी बातों को राष्ट्रीय स्तर पर लेकर गए। ‘आईटीवी नेटवर्क’ में आने के बाद भी वह अपने समाज सेवा के दायित्वों को लगातार पूरा किया।