RAHUL PANDEY
KANPUR
चौबेपुर के बिकरू गांव (Bikru Kand) में दो जुलाई 2020 की रात दबिश देने गई पुलिस टीम पर गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) और उसके गुर्गों ने हमला कर दिया था। विकास दुबे ने साथियों की मदद से सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। इसके बाद विकास दुबे रात में ही फरार हो गया था और अपने सहयोगियों के पास जाकर छिप गया था। एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने सोमवार को प्रेस (press Conference) में बिकरू कांड में विकास दुबे की फरारी के समय सात सहयोगियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की। एसटीएफ ने उनकी निशानदेही पर एक सेमी ऑटोमेटिक राइफल, एक बार में 20 राउंड फायर करने वाली फुली ऑटोमेटिक कार्बाइन एक सिंगल बैरल बंदूक एक रिवाल्वर बरामद की है। बताया जा रहा है कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उसमें एक व्यक्ति कानपुर (KANPUR) देहात का है। उसने वारदात के बाद विकास दुबे को अपने घर में दो दिनों तक पनाह दी थी। वहीं विकास दुबे के मिले मोबाइल फोन में कान्टेक्ट लिस्ट पूछने पर एडीजी एसटीएफ ने अपना पल्ला झाडते हुए मोबाइल फोन को फारेंसिक भेजने की बात कही।
इन दो राज्यों से आने वालो को #UTTARPRADESH में होना होगा क्वारंटाइन होलाष्टक को क्यों माना जाता है अशुभ, पढ़ें कथाएं #UTTARPRADESH : अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या PM KISAN YOJANA में बड़ा बदलाव, ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम भगवान शिव क्यों सिर पर धारण करते हैं मां गंगा और चंद्रदेव, पढ़ें… शिवरात्रि पर पढ़ें महामृत्युंजय मंत्र, जानें फायदे #UTTARPRADESH : जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत WHATSAPP में आया शानदार फीचर, अब यूजर्स… काम करते समय त्वचा अगर जल हो जाएं तो ऐसे करें घरेलू उपचार
यह असलहा किया बरामद
एसटीएफ (STF) ने आरोपियों के पास से एक सेमी ऑटोमैटिक राइफल, 9 एमएम कार्बाइन, एक रिवॉल्वर, 315 बोर के तमंचे, एके-47 के कारतूस, स्प्रिंग फील्ड राइफल समेत करीब 100 कारतूस बरामद किए हैं। इसके साथ ही एसटीएफ ने विकास दुबे का आईफोन, अमर और प्रभात के मोबाइल भी बरामद किए हैं। आरोपियों के पास से दो लाख पांच हजार नगद मिले हैं। साथ ही एसटीएफ ने वह कार भी बरामद कर ली है जिससे विकास दुबे घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुआ था। बता दें कि विकास दुबे को मध्य प्रदेश पुलिस ने महाकाल मंदिर से पकड़कर Uttar Pradesh Police के सुपुर्द किया था। मध्य प्रदेश से कानपुर (KANPUR) लाते समय गाड़ी पलट जाने पर विकास ने भागने का प्रयास किया था, जिसके बाद एनकाउंटर में वह मारा गया था।
जानिए… #HEALTH : शरीर में ये बदलाव डायबिटीज के हैं लक्षण पंजाब विश्वविद्यालय पर लगा एक लाख का जुर्माना GST के नियम में बदलाव आज से FALGUN मास शुरू, जानें किन बातों का रखे ध्यान ACTRESS ने बिकिनी बॉडी के लिए नहीं खाया था दो दिन तक खाना…देखें तस्वीरें #HEALTH के लिए ज़रूरी है खाने में मसूर दाल को शामिल करना, जानिए… ब्लैक स्विमसूट में मौनी रॉय का हॉट अवतार, PICS APPLE CIDER VINEGAR इस्तेमाल करने का सही तरीका, इसका ज्यादा इस्तेमाल…
ये हुए गिरफ्तार
विष्णु कश्यप
अमन शुक्ला
रामजी उर्फ राधे
अभिनव तिवारी
मनीष यादव
संजय परिहार
शुभम पाल