शनिदेव हो जाएंगे नाराज , शनिवार को भूलकर भी न खाएं ये
शनिवार का दिन शनिदेव का होता है और शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है. शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए इस दिन सरसों का तेल, काला तिल आदि चढ़ाया जाता है .
माना जाता है कि जिनकी कुंडली में शनिदोष होता है उन्हें शनिवार को शनिदेव की पूजा तो करनी ही चाहिए साथ ही कई ऐसी चीजें भी होती हैं जिन्हें भूलकर भी नहीं खाना चाहिए. आइए हम आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में.
दूध के साथ मिलाएं ये
शनिवार के दिन सादा दूध और दही का सेवन कभी नहीं करना चाहिए. आप इसमें हल्दी या गुड़ मिलालर इसे पी या खा सकते हैं.
न पिएं शराब
शनिवार के दिन शराब आदि के सेवन से पूरी तरह से बचना चाहिए. कुंडली में शनि अगर अच्छा भी हो पर शनिवार के दिन इसके सेवन से असर उल्टा ही पड़ता है.
मसूर दाल न बनाएं
दालों की बात करें तो शनिवार के दिन आप सभी दालों का सेवन कर सकते हैं सिवाय मसूर दाल के. मसूर दाल के लाल रंग के होने की वजह से मंगल से जुड़ा होता है और शनिवार के दिन इसके सेवन से शनि की क्रूर दृष्टि बढ़ती है.
आम का अचार न खाएं
आम का अचार कच्चे आम से बनाया जाता है. कच्चा आम खट्टा और कसैला होता है और शनिदेव को कसैली चीजें बिलकुल भी पसंद नहीं है. इसीलिए जितना हो सके शनिवार के दिन ऐसी चीजों से दूर ही रहना चाहिए.