Shardiya Navratri 2022: अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) की शुरुआत होती हैं. इनमें 9 दिन तक मां दुर्गा (MAA DURGA) के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. इस बार शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) की शुरुआत 26 सितंबर से हो रही है और 5 अक्टूबर तक चलेंगे. इन 9 दिनों मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. (Shardiya Navratri 2022)
कहां और कैसे करें श्राद्ध, इन नियमों का पालन
पितरों का श्राद्ध करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां
अनंत चतुर्दशी व्रत से दूर हो जाते हैं हर संकट
लॉ की किताबों में शामिल होगा पीयूष जैन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार (Shardiya Navratri 2022)
इस बार शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) को बेहद शुभ माना जा रहा है. क्योंकि इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार (Maa Durga riding an elephant) होकर आ रही हैं. हर साल मां किसी न किसी चीज पर सवार (Durga Sawari) होकर आती हैं, जिसका शुभ और अशुभ संकेत होता है. आइए जानते हैं इस बार हाथी पर सवार होकर आने का क्या मतलब है.
हाथी पर सवार होकर आएंगी मां (Shardiya Navratri 2022)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) को बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही हैं. इस बार नवरात्रि (Navratri) की शुरुआत सोमवार के दिन से हो रही है. मान्यता है कि रविवार और सोमवार के दिन नवरात्रि (Shardiya Navratri) की शुरुआत होने पर मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती हैं.
नीरज स्वीट हाउस पर 90 हजार, सिल्वर स्पून्स बेकरी पर 75 हजार
11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
धार्मिक मान्यता के अनुसार (Shardiya Navratri 2022)
मां दुर्गा का हाथी पर सवार होकर आने को शुभ माना गया है. माना जाता है कि अगर मां हाथी पर सवार होकर आती हैं, तो वे अपनी साथ खूब सारी खुशियां और सुख-समृद्धि लाती हैं. हाथी का ज्ञान और समृद्धि का प्रतीक है. इससे देश में आर्थिक सृमद्धि आएगी और ज्ञान का विकास होगा. मां 5 अक्टूबर को हाथी पर ही प्रस्थान करेंगी.
12 साल बाद बनने जा रहा है श्राद्ध पक्ष में ये अशुभ योग, जानिए…
जानें इस बार कौन से श्राद्ध एक ही तिथि पर होंगे
केस्को रोक नहीं पा रहा बिजली चोरी
जनराज्य पार्टि के कानपुर कार्यालय व आवास पर पड़े छापे
हर वाहन का अलग महत्व (Shardiya Navratri 2022)
मां दुर्गा अगर घोड़े, भैंस, मनुष्य, नाव , डोली और हाथी होते हैं. इसमें मां दुर्गा का नाव और हाथी पर आना ही शुभ संकेत माना गया है. बाकि सभी अशुभ संकेत देते हैं.
नहीं आएंगे बॉलीवुड स्टार, ओपनिंग सेरेमनी के ब्रॉडकास्ट का नहीं मिला समय
पितरों के नाराज होने के ये हैं संकेत, जान लें…
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन बना रहा अद्भुत संयोग, जान लें महत्व